14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021 : ममता बनर्जी लोकप्रिय हैं, तो सिर्फ नंदीग्राम से चुनाव लड़ें, अमित शाह का चैलेंज

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 Update : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले आज दक्षिण 24 परगना में अमित शाह और ममता बनर्जी की रैली है. दक्षिण 24 परगना में रैली से पहले अमित शाह ने गंगासागर के काकद्वीप में भी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने जहां कई घोषणाएं की, वहीं ममता बनर्जी सरकार पर अपराध को लेकर हमला बोला. शाह ने इसी के साथ राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 7वां वेतन आयोग (7th pay commission) देने का भी वादा किया. इससे पहले, ममता बनर्जी (mamata banerjee)आज मुर्शिदाबाद दौरे पर गई थी, जहां वे अपने मंत्री जाकिर हुसैन से अस्पताल में मिलने पहुंची. ममता ने इस दौरान कहा कि यह एक साजिश है, हम जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी करेंगे. West Bengal Assembly Election से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए..

लाइव अपडेट

ममता बनर्जी लोकप्रिय हैं, तो सिर्फ नंदीग्राम से चुनाव लड़ें

ममता बनर्जी अगर आज भी लोकप्रिय हैं, तो सिर्फ नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ें. उन्हें दो सीटों से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. ये बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को एक राष्ट्रीय चैनल के कॉनक्लेव में कहीं.

अमित शाह का रोड शो शुरू

दक्षिण 24 परगना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो शुरू हो गया है. अमित शाह कते रोड शो में दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी और राहुल सिन्हा मौजूद हैं.

ममता ने दिया शाह को चैलेंज

अमित शाह के भतीजे वाले बयान पर ममता बनर्जी बिफर गई है. ममता ने चैलेंज करते हुए कहा कि अमित शाह किसी भी सीट से मेरे भतीजे के खिलाफ चुनाव लड़ लें, जनता उन्हें समझा देंगी.

2021 में फिर ममता- अभिषेक

दक्षिण 24 परगना में एक रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि एक्कुसे फेर ममता. उन्होंने कहा कि इस बार 250 सीटों पर जीत दर्ज करना है और गुजरात से आए लोगों को वापस भेजना है.

अभिषएक बनर्जी ने बीजेपी पर बोला हमला

युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. अभिषेक ने कहा कि जो लोग बांगला नहीं जानते हैं, वो लोग बंगाल में सरकार बनाने की कोशिश में है. उन्होंने बीजेपी के सोनार बांग्ला के नारे पर भी हमला बोला

शाह को दिखाया काला झंडा

पश्चिम बंगाल के काकद्वीप में अमित शाह की रैली में एक महिला ने गृहमंत्री को काला कपड़ा दिखाया. इस दौरान शाह ने लोगों साथ अपील करते हुए कहा कि उन्हें छोड़ दीजिए. ये ममता दीदी की संस्कृति है.

सरकारी कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग, पारा शिक्षकों को उचित वेतनमान

काकद्वीप में बोले अमित शाह, बंगाल में भाजपा की सरकार बनी, तो सरकारी कर्मचारियों को देंगे सातवां वेतन आयोग, पारा शिक्षकों को उचित वेतनमान

परिवर्तन रथ को रवाना करने से पहले बोले अमित शाह, जय श्रीराम का नारा लेकर बंगाल के घर-घर तक जायेंगे

कोलकाता जिला के लिए परिवर्तन रथ को अमित शाह ने रवाना किया. इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के साथ-साथ बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाये गये.

जय श्रीराम का नारा लेकर बंगाल के घर-घर तक जायेंगे, काकद्वीप में बोले अमित शाह

रैली के दौरान अमित शाह ने भीड़ से जय श्री राम का नारा भी लगाया. इस दौरान शाह ने कहा कि ममता बनर्जी यह नारा सुनकर भड़क जाती हैं.

बंगाल में कमल खिलेगा- शाह

अमित शाह ने फिर बंगाल में लगाया जय श्री राम का नारा, बोले, ममता दीदी हम आपसे नहीं डरते, दक्षिण 24 परगना के लोग भी आपसे नहीं डरते. शाह ने इसी के साथ कहा कि बंगाल में कमल खिलेगा.

3.59 लाख करोड़ रुपये खा गये तृणमूल कांग्रेस के गुंडे

अमित शाह ने कहा कि 3.59 लाख करोड़ रुपये तृणमूल कांग्रेस के गुंडे खा गये. भाजपा की बंगाल में सरकार बनेगी, तो जांच कराकर एक-एक भ्रष्ट व्यक्ति को जेल भेजेंगे.

चुनाव के दिन सड़क पर तृणमूल का कोई गुंडा दिखाई नहीं देगा. आप निर्भय होकर मतदान करेंगे. 

ममता पर हमला

दक्षिण 24 परगना में राजनीतिक हिंसा का शिकार हुए भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को याद किया. शाह ने इस दौरान कहा कि मुझे खुशी मिलती है कि ममता दीदी अब सरस्वती पूजा करती हैं.

अम्फान का पैसा खाने वालों को भाजपा की सरकार जांच कराकर जेल भेजेगी

अम्फान का पैसा खाने वालों को भाजपा की सरकार जांच कराकर जेल भेजेगी. वहीं शाह ने अभिषेक बनर्जी पर भी निशाना साधा. साथ ही कटमनी का भी जिक्र किया.

मत्स्य न्याय योजना की खिल्ली उड़ायी

ममता बनर्जी की मत्स्य न्याय योजना की खिल्ली उड़ायी. कहा कि मत्स्य न्याय तो नहीं मिला, आपके सिंडिकेट के लोग मछुआरों के पैसे खा गये. सुंदरवन को अलग जिला नहीं बनाया. अम्फान के बाद मोदी जी ने जो पैसा भेजा, उसे तृणमूल कांग्रेस के गुंडे खा गये.

गंगा सागर मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला का दर्जा देंगे

मछुआरा प्रोड्यूस आयोग का गठन होगा, ताकि मछुआरों को उचित मूल्य मिल सके. सी फूड प्रोसेसिंग हब के रूप में 24 परगना को विकसित करेंगे. गंगासागर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करेंगे. गंगासागर को केंद्र की योजना के तहत भी लायेंगे. गंगा सागर मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला का दर्जा देंगे.

सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ, शिक्षकों को उचित मानदेय के लिए कमेटी का गठन करेंगे

बंगाल की जो स्थिति कर दी गयी है, वो इतनी बदतर है. आर्थिक स्थित खस्ताहाल है कि कर्मचारियों को सातवां वेतनमान नहीं मिलता. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दीजिए, बंगाल के सारे कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग देने का काम ये भाजपा की सरकार करेगी. कमर जितने पानी में उतरकर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. बंगाल में भाजपा की सरकार आते ही आपको उचित मानदंड मिले, इसके लिए कमेटी का गठन किया जायेगा.

जब तक ममता की सरकार है, तब तक कानून-व्यवस्था नहीं सुधरेगी

जंगल में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का परिवर्तन है. ममता सरकार में कानून-व्यवस्था ठीक नहीं रह सकती. बंगाल में भाजपा की सरकार बना दीजिए, जो मोदी जी के कंधे से कंधा मिलाकर डबल इंजन की सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला बना देगी.

परिवर्तन का मतलब समझाया

आदिवासी को जंगल में रहने के लिए रिश्वत न देनी पड़े, मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए पैसे न देने पड़े, उसे परिवर्तन करते हैं. हम तुष्टिकरण को खत्म करेंगे. दुर्गापूजा, सरस्वती पूजा के साथ-साथ रामनवमी भी कर सको, उसको परिवर्तन कहते हैं.

हमारा लक्ष्य ममता को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाना नहीं, बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना है, अमित शाह बोले

भाजपा की लड़ाई

भाजपा के बूथ कार्यकर्ता और तृणमूल के सिंडिकेट के बीच है जंग. ये लोग आपके हिस्से का चावल खा जाते हैं, अम्फान की सहायता खा जाते हैं, सीमेंट खरीदना हो, तो उसे महंगा कर देते हैं. इस सिंडिकेट को आप बदलोगे या नहीं?

हम तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे क्या?

बंगाल के सभी 294 क्षेत्र से गुजरेगा परिवर्तन रथ. हम तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे क्या?

समाज सुधारकों को भी याद किया

वन देवी हम सबका संरक्षण करती है

परिवर्तन यात्रा यहां से शुरू कर रहे हैं, क्योंकि वन देवी हम सबका संरक्षण करती हैं. आज के ही दिन रामकृष्ण परमहंस का जन्म हुआ था. आज के ही दिन चैतन्य महाप्रभु का भी जन्म हुआ. बंगाल की इन दो महान आत्माओं ने बंगाल को गौरवान्वित किया.

ये ममता दीदी की कार्यशैली है

ये ममता दीदी की कार्यशैली है, कोई उन्हें रोके नहीं, पुलिस जरा सोचे, काकद्वीप में बोले अमित शाह

भारत माता की जय से गंगासागर में अमित शाह ने की सभा की शुरुआत

भारत माता की जय से गंगासागर में अमित शाह ने की सभा की शुरुआत

शाह की सभा में लगा खेला होबे का नारा

अमित शाह के गंगासागर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया. कार्यकर्ताओं ने बंगाल चुनाव का मशहूर नारा एहि माटी ते खेला होबे का गान किया. यह पहली बार है जब बंगाल में अमित शाह की रैली में खेला होबे का नारा लगाया गया.

बोले अमित शाह

गंगासागर पहुंचे अमित शाह ने कहा कि अगर बंगाल में बीजेपी की सरकार बनी तो हम गंगासागर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनाएंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गंगासागर पहुंच गए हैं. यहां पर वे कपिल मुनि आश्रम भी पूजा करने जाएंगे. वहीं अमित शाह की रैली से पहले कपिलमुनि आस्रम के महंत ने बीजेपी नेता पर निशाना साधा था.

Bengal Chunav 2021 : ममता बनर्जी लोकप्रिय हैं, तो सिर्फ नंदीग्राम से चुनाव लड़ें, अमित शाह का चैलेंज
Bengal chunav 2021 : ममता बनर्जी लोकप्रिय हैं, तो सिर्फ नंदीग्राम से चुनाव लड़ें, अमित शाह का चैलेंज 1

अमित शाह ने चैतन्य महाप्रभु के बारे में बंगाली में ट्वीट किया

अमित शाह ने चैतन्य महाप्रभु के बारे में बंगाली में ट्वीट किया है. शाह ने लिखा, 'परम पूज्य चैतन्य महाप्रभु ने अपनी अद्भुत व अनोखी भक्ति शैली से जन-जन को धर्म और अध्यात्म से जोड़ा. उन्होंने न सिर्फ सभी दिशाओं में भक्ति का प्रचार किया बल्कि सभी को जात-पात, ऊंच-नीच की भावना से दूर रहने की शिक्षा भी दी। चैतन्य महाप्रभु जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटिशः नमन.'

गंगासागर में कपिल मुनि मंदिर के महंत ने की ममता बनर्जी की तारीफ

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कपिल मुनि मंदिर के महंत ने पूछा है कि उन्हें चुनाव के समय ही मंदिर की याद क्यों आती है? उन्होंने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि गंगासागर का विकास यदि किसी ने किया है, तो वो हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.

ममता बनर्जी ने बम अटैक को लेकर रेलवे पर सवाल उठाया

सीएम ममता बनर्जी ने जाकिर हुसैन पर हुए बम अटैक को लेकर रेलवे पर सवाल उठाया है. ममता ने कहा कि यह एक साजिश है, हम इसके तह तक जाएंगे और जो भी दोषी होगा, वो बख्शा नहीं जाएगा.

पीएम मोदी की रैली की तैयारी

पश्चिम बंगाल में भले ही अब तक विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सभी पार्टियों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अब चुनाव प्रचार के लिए बंगाल दौरा शुरू कर दिया है. सात फरवरी को हल्दिया में सभा संबोधित करने के बाद अब हुगली जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह 22 फरवरी को एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बंगाल पहुंच रहे हैं.

ममता पहुंची मुर्शिदाबाद

मुर्शिदाबाद में देर रात हुई बम अटैक में ममता सरकार के मंत्री जाकिर हुसैन घायल हो गए थे, जिन्हें आज देखने सीएम ममता बनर्जी अस्पताल पहुंची. सीएम ने बताया कि मंत्री अब खतरे से बाहर हैं.

लगे जय श्री राम के नारे

आश्रम पहुंचे अमित शाह की रैली में जय श्री राम के नारे लगाए गए. इस दौरान शाह ने कहा कि संत रामानंद के विचारों की रक्षा हमारी पार्टी करेगी. शाह ने इस दौरान मंच से वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया.

शाह करेंगे ममता गी गढ़ में रैली

बंगाल चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज होते जा रही है. पीएम मोदी की रैली से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता पहुंचे हैं. अमित शाह आज दक्षिण 24 परगाना में रैली को संबोधित करेंगे.

बदलेगा मौसम की मिजाज

बंगाल में मौसम (bengal weather) की मिजाज बदल सकती है. अगले 48 घंटों में महानगर समेत विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान, उत्तर व दक्षिण 24 परगना और हावड़ा में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. बुधवार को महानगर का न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.

कपिलमुनि आश्रम पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैली से पहले कपिलमुनि आश्रम पहुंच गए हैं. वे वहां पर आरती पूजन में शामिल हुए. अमित शाह आज दक्षिण 24 परगना में रैली को संबोधित करेंगे.

महंत संजय दास ने कहा...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विधानसभा चुनाव से पूर्व दक्षिण 24 परगना के इंदिरा मैदान में परिवर्तन यात्रा की हरी झंडी दिखाने से पूर्व कपिलमुनि मंदिर के दर्शन की बात पर कार्यकारी महंत संजय दास ने कहा कि कपिलमुनि मंदिर सार्वजनिक जगह है. यंहा आने वाले सभी लोगों के लिए मंदिर सामान्य रूप से उपलब्ध है, चाहे वह कोई साधारण व्यक्ति हो या देश के उच्च पदों पर आसीन मंत्री. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह जब आयेंगे तो वह उन्हें कपिलमुनि भगवान के दर्शन करायेंगे.

टीएमसी ने की कार्रवाई

बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद जिला परिषद के अध्यक्ष पद से मुशर्रफ हुसैन मंडल को हटा दिया है. साथ ही उन्हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया है. वह मुर्शिदाबाद में पार्टी के उपाध्यक्ष भी थे. बुधवार को मुर्शिदाबाद तृणमूल कांग्रेस जिला कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया. मंडल तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के करीबी माने जाते हैं.

अमित शाह की रैली स्थल पर लेफ्ट मोर्चा ने लगाया बैनर

अमित शाह की रैली स्थल पर लेफ्ट के छात्र इकाई ने बैनर लगा दिया है. बैनर में नौकरी की मांग की गई है. छात्र इकाई ने कहा कि यह बैनर विरोध स्वरुप लगाया गया है.

टिकैत बढ़ाएंगे बीजेपी की परेशानी

बंगाल चुनाव में किसान नेता राकेश टिकैत भाजपा की परेशानी बढ़ा सकते हैं. दरअसल, किसान संगठन ने एलान किया है कि वे पूरे देश में घूमघूम कर मोदी सरकार के तीनों काले कानून के बारे में लोगों को बताएंगे.

शाह की रैली से पहले शुभेंदु के गाड़ी पर हमला

अमित शाह की रैली साथ पहले शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ. अधिकारी के गाड़ी पर देर रात हमला किया गया. वहीं हमले पर बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है.

कोलकाता पहुंचे शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता पहुंच गये हैं. वे यहां पर पार्टी नेताओं के साथ एक मीटिंग करेंगे. इसके बाद शाह दक्षिण 24 परगना में रैली को संबोधित भी करेंगे.

तृणमूल पंचायत सदस्य भाजपा में शामिल

केशियारी धृतग्राम के तृणमूल पंचायत सदस्य मंगल बास्के भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के पश्चिम मेदिनीपुर जिला के भाजपा अध्यक्ष समित कुमार दास की मौजूदगी में मंगल बास्के ने भाजपा का दामन थामा. श्री दास का कहना है कि मंगल, तृणमूल में रहकर इलाके का विकास नहीं कर पा रहे थे, इसलिए वह भाजपा में शामिल हो गये. वहीं तृणमूल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला अध्यक्ष अजित माइती का कहना है कि एक-दो लोग चले जाने से तृणमूल को फर्क नहीं पड़ता है.

रैली से पहले शाह ने रामकृष्ण परमहंस को किया याद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दक्षिण 24 परगना में रैली से पहले रामकृष्ण परमहंस को याद किया. शाह ने फेसबुक पोस्ट लिखकर कहा, 'सम्पूर्ण जगत को धर्म व अध्यात्म से प्रकाशित करने वाले रामकृष्ण परमहंस जी ने अपनी शिक्षा व विचारों से देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया. उनके द्वारा दिखाया गया मार्ग मानवता के लिए एक प्रेरणादीप है, जिसकी ज्योति अनंतकाल तक मानव जीवन को मार्गदर्शित करती रहेगी.'

अमित शाह के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे नित्यानंद

दक्षिण 24 परगना जिले के नामखाना स्थित इंद्रौली मैदान में होनेवाली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा (परिवर्तन यात्रा) को लेकर भाजपा काफी सजग है. गृहमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर जनसभा की तैयारियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. यही कारण है कि बुधवार को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कार्यक्रम स्थल का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां हो गयी हैं. केंद्रिय गृहमंत्री की परिवर्तन यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. नित्यानंद राय के साथ राजीव बनर्जी व अन्य स्थानीय नेता उपस्थित थे

ममता और शाह की रैली

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले दक्षिण 24 परगना राजनीतिक का अखाड़ा बन गया है. आज इसी इलाके में गृहमंत्री अमित शाह और सीएम ममता बनर्जी की रैली आयोजित है. दोनों नेता एक ही टाइम पर रैली को संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें