लाइव अपडेट
इन सीटों पर लोजपा लड़ेगी चुनाव
लोक जन शक्ति पार्टी आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान 294 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ब्राह्मण, कायस्थ और वैश्य कुल आबादी का 17% हैं, जबकि ओबीसी, एसटी, एससी लगभग 53% हैं और मुस्लिम पश्चिम बंगाल की कुल जनसंख्या का लगभग 30% हैं, लेकिन विधायकों की संख्या को देखते हुए, दलितों की इस भारी संख्या का प्रतिनिधित्व करनेवालों की संख्या बहुत कम है
पारा शिक्षकों का प्रदर्शन
बंगाल चुनाव से पहले राजधानी कोलकाता में पारा शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. राज्य के सभी पारा शिक्षक सीएम आवास के बगल में आदि गंगा में पहुंचकर प्रदर्शन किया. इससे पहले ये शिक्षक शिक्षामंत्री का भी विरोध कर चुके हैं.
बुद्धदेव भट्टाचार्य करेंगे प्रचार
इस बार बुद्धदेव भट्टाचार्य को ब्रिगेड में सशरीर नहीं, बल्कि उन्हें वर्चुअल माध्यम से सभा में उपस्थित कराने तैयारी चल रही है. माकपा बुद्धदेव भट्टाचार्य के स्वास्थ्य को देखते हुए उनके घर से ही अपने डिजिटल मीडिया के मार्फत ब्रिगेड की सभा में पेश करना चाहती है. श्री भट्टाचार्य पाम एवेन्यू स्थित अपने आवास से ही एक आभासी भाषण दें, इसकी व्यवस्था की जा रही है,
सस्पेंस बरकार
बंगाल में आज विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर लेफ्ट और कांग्रेस में सुलह हो जाएगा. वहीं ओवैसी को लेकर सस्पेंस बरकरार है. माना जा रहा है कि आज अगर पीरजादा की पार्टी कांग्रेस गठबंधन में शामिल होती है तो, राज्य में ओवैसी कोई और फैसला करेंगे.
लालू पार्टी का फैसला
बंगाल में विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का फैसला किया है. राज्य में राजद वाममोर्चा के साथ गठबंधन भी करेगा. प्रदेश राजद की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है
सीट बंटवारे पर मन्नान ने लिखा सोनिया को पत्र
कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा, जिसमें राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए आइएसएफ के साथ गठबंधन को महत्वपूर्ण बताया था. हालांकि अब्बास ने 65 से 70 सीटों की मांग की है. सूत्रों के अनुसार मंगलवार की बैठक में सीटों के बंटवारे पर भी फैसला हो सकता है
छह आइपीएस अधिकारियों का तबादला
बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी किया गया है, जिसके तहत राज्य सरकार ने छह आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया. इनमें कई सीनियर अधिकारी हैंं.
सभी थाना पर प्रदर्शन
डीवाईएफआई के समर्थक मोईदुल इस्लाम की मौत के विरोध में मंगलवार और बुधवार को राज्य भर में सभी थाना पर प्रदर्शन किया जायेगा. पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की वामदलों ने दी है धमकी.
दिलीप घोष ने बड़ा दावा किया है
बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बड़ा दावा किया है. घोष ने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के पास 294 सीटों पर उतारने के लिए उम्मीदवार नहीं है. तृणमूल में पतझड़ का दौर आगया है.
2019 में ये था आंकड़ा
बंगाल चुनाव को लेकर आंकड़ों की माने तो अभी भी तृणमूल कांग्रेस बीजेपी से काफी आगे है. 2019 चुनावी आंकड़े की बात करें तो जहां टीएमसी का 57 फीसदी सीटों पर कब्जा रहा, वहीं बीजेपी को सिर्फ 41 फीसदी सीट मिला. बताया जा रहा है कि ये आंकड़े की दूरी को पाटना बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा
ममता का एलान
पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले ममता बनर्जी के विधानसभा सीट पर सबकी नजर है. बताया जा रहा है कि ममता दीदी भवानीपुर और नंदीग्राम से चुनाव लड़ सकती है. नंदीग्राम को लेकर ममता पहले भी एलान कर चुकी है.
जंगलमहल का हाल
जंगलमहल में करीब 40 सीटें हैं. 2011 में ममता बनर्जी की सरकार बनाने में जंगलमहल ने अहम भूमिका निभायी थी. इस बार ममता के सिलपहसालार शुभेंदु अधिकारी भाजपा के साथ हैं. ऐसे में सवाल है कि इस बार जंगलमहल किसका साथ देगा. तृणमूल कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी का.
अब भी फंसा पेंच
बंगाल में लेफ्ट और कांग्रेस के बीच अब तक सीटों का पेंच नहीं सुलझा है. दोनों पार्टी के नेताओं के बीच आज बैठक है. बताया जा रहा है कि लेफ्ट को कांग्रेस के कैंडिडेट पर संशय है, इसके लिए पार्टी बिहार चुनाव का हवाला दे रही है.
अर्जुन सिंह का छलका दर्द
बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह का चुनाव से पहले दर्द छलक पड़ा है. अर्जुन सिंह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता दीदी, हम आपके साथ तब थे, जब टीएमसी के लोग ईंट पर बैठकर लोगों से बातचीत करते थे.
महुआ मोइत्रा का बीजेपी पर निशाना
तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने दिशा रवि मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. महुआ ने कहा कि बीजेपी डिसेंट वॉयस को सेडीशन वॉयस मान रही है. पार्टी की कथनी और करनी में बहुत फर्क है.
भाजपा पहले बाकी राज्यों को करे ठीक- जितेंद्र तिवारी
टीएमसी नेता जितेंद्र तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. तिवारी ने ट्वीट कर कहा, 'भाजपा शासित राज्यों की तुलना बंगाल से कर जनता के बीच आए बीजेपी और फिर बंगाल की जनता आपको बता देगी कि सत्य और असत्य की लड़ाई में सत्य की विजय कैसे होती है.
कांग्रेस-लेफ्ट के बीच सीटों के तालमेल पर आज फिर बैठक
कांग्रेस और वाम दलों के बीच सीटों के तालमेल को लेकर मंगलवार को फिर बैठक होगी. गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी दोनों पार्टियों के बीच अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि कौन कितनी सीटों पर चुुनाव लड़ेगा.
बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले हल्दिया पौरसभा का बजट
बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले हल्दिया पौरसभा का बजट पेश किया गया. इस बार कुल बजट 180 करोड़ का था, जो पिछले साल की तुलना में कुछ कम है.
आज नंदीग्राम में रहेंगे शुभेंदु
बीजेपी के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी आज नंदीग्राम में रहेंगे. शुभेंदु अधिकारी वहां सरस्वती पूजा के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शुभेंदु अधिकारी इस दौरान सभा को भी संबोधित कर सकते हैं.
ओवैसी की पार्टी की ये है प्लान
पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी भी सक्रिय हो गई है. बंगाल में ओवैसी की पार्टी इंडियन सेकुलर फ्रंट के साथ मिलकर लड़ेंगी. हालांकि ओवैसी की पार्टी ने कैंडिडेट को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
माथापच्ची शुरू
पश्चिम बंगाल में विधानसभा 2021 के चुनावी शंखनाद से पहले कैंडिडेट चयन को लेकर सभी दलों की माथापच्ची शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी जहां राज्य की सभी 296 सीटोंं पर लड़ने की तैयारी कर रही है. वहींं लेफ्ट और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारें को लेकर बातचीत चल रही है.