9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Rally LIVE: आसनसोल के बाद अब गंगारामपुर में पीएम मोदी का ममता पर निशाना, कहा- ‘दीदी को गंगा और राम दोनों से नफरत’

Bengal Chunav 2021 LIVE Update: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शुरु हो चुका है. राज्य के छह जिलों के 45 सीटों पर मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं पीएम मोदी की आसनसोल के बाद अब गंगारामपुर में रैली शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि चार दौर के मतदान में ही टीएमसी खंड-खंड हो चुकी है. पीएम ने रैली में कहा कि बंगाल में 2 मई को ममता दीदी भूतपूर्व सीएम हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि दीदी के ऊपर अहंकार हावी है, जिसकी वजह से वो केंद्र की बैठक में नहीं आती हैं. वहीं गलसी में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर अटैक किया है. ममता ने कहा कि हमारी सरकार काम में विश्वास रखती है, जबकि बीजेपी की सरकार भाषण देती हैं. बंगाल चुनाव २०२१ से जुड़े अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए

लाइव अपडेट

मतुआ और नामशूद्र समाज को देंगे नागरिकता- अमित शाह

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल में भाजपा सरकार बनते ही हम मतुआ, नामशूद्र समाज के लोगों सम्मान के साथ भारत का नागरिक बनाएंगे. उन्होंने कहा कि दीदी को जितना विरोध करना है, वो करें, हम सीएए के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देंगे.

अमित शाह ने किया दावा

औसग्राम की रैली में अमित शाह ने कहा कि आप सभी लोग मिलकर बंगाल में बीजेपी की सरकार बनवाएं और 5 मई को सभी किसान के अकाउंट में 18000-18000 रूपये पहुंच जाएगी.

औसग्राम में अमित शाह की रैली

पूर्वी बर्दवान के औसग्राम में एक रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि मैं पूरे बंगाल से घूम कर आ गया हूं और बंगाल की हवा बीजेपी के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि इस बार कटमनी और तोलाबाजी वाली सरकार चली जाएगी.

अमित शाह ने कहा

अमित शाह ने कहा कि बंगाल को कटमनी वाली सरकार चाहिए क्या? बंगाल को सिंडिकेट चलाने वाली सरकार चाहिए क्या? बंगाल को भतीजा कल्याण करने वाली सरकार चाहिए क्या? उन्होंने कहा कि बंगाल में दीदी घुसपैठ को नहीं रोक सकती है.

अमित शाह की रैली शुरू

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में दीदी 24 घंटे तक ये सोचती हैं कि भतीजे को सीएम कैसे बनाया जाए.

दलितों को लेकर पीएम पर ममता का पलटवार

सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी तथा उसके नेताओं द्वारा दलितों के लिए जो मुझ पर हमला किया जा रहा है ,मेरी पार्टी नेताओं पर हमला किया जा रहा हैं पहले वे अपने गिरेबान में झांक कर देख ले. उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ क्या बदसलूकी हो रही है.मैंने दलितों को लेकर कुछ नही कहा है.बल्कि दलितों के किये हम काम करते है

Pm Modi Rally Live: आसनसोल के बाद अब गंगारामपुर में पीएम मोदी का ममता पर निशाना, कहा- 'दीदी को गंगा और राम दोनों से नफरत'
Pm modi rally live: आसनसोल के बाद अब गंगारामपुर में पीएम मोदी का ममता पर निशाना, कहा- 'दीदी को गंगा और राम दोनों से नफरत' 1

दीदी का जाना तय- पीएम

रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी चरणों में बंगाल के लोगों ने जिस प्रकार से मतदान किया है, कई दशकों बाद निर्भीक होकर मतदान करने का उन्हें मौका मिला है, वरना हर मतदान गुंडागर्दी के बीच होता था। इसके लिए मैं बंगाल के नागरिकों का सिर झुकाकर अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि 2 मई के को दीदी का जाना तय हो गया है.

गंगाराामपुर में पीएम ने कहा

गंगारामपुर में पीएम मोदी ने कहा कि कई दशकों‍ के बाद बंगाल में लोग निर्भीक होकर मतदान कर रहे हैं. इस बार ठप्पाबाजी कर वोटिंग नहीं हो रहा है.

जंगीपुर में चुनाव रद्द

बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच जंगीपुर सीट पर होने वाले चुनाव को इलेक्शन कमीशन ने रद्द कर दिया है. यहा जानकारी चुनाव आयोग ने एक आदेश जारी कर दी है. जंगीपुर के आरएसपी कैंडिडेट की रात में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद आयोग ने यह कदम उठाया है. बता दें कि जंगीपुर में 26 अप्रैल को चुनाव होना था.

उत्तर 24 परगना के आमडांगा में अमित शाह का रोड शो शुरू हो गया है. अमित शाह एक रोड शो और दो जनसभा करेंगे.

दीदी पर अहं‍कार हावी- पीएम

नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीदी के ऊपर अहंकार हावी हो गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना पर पिछली दो बैठकों में बाकी राज्यों के मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं. इसी तरह नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में बाकी राज्यों के मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं.

ममता की रैली शुरू

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की गलसी में रैली शुरू हो गई है. ममता ने कहा कि पीएम बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन ये नहीं बता रहे हैं कि गैस का दाम इतना महंगा क्यों नहीं है. उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी के साथ खेला जाएगा

आसनसोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को बिचौलियों से मुक्त करने वाले कानून बनाए, तो दीदी विरोध में उतर आईं.उन्हो‍ंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर करने शुरू किए, तो दीदी ने इससे भी किसानों को वंचित रखा.

पीएम ने कहा.

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी, कोयले को धोने के बाद भी मैला नहीं जाती है, उन्होंने कहा कि दीदी को आपकी चिंता होती तो बंगाल में कटमनी, तोलाबाजी नहीं होती.

माफिया राज बन गया है- पीएम मोदी

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल में जो सरकारें रहीं, उनके कुशासन ने आसनसोल को कहां से कहां पहुंचा दिया. जहां लोग चाकरी के लिए आते थे, आज यहां से लोग पलायन हो रहे हैं. मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी ने यहां हर तरफ माफिया राज पहुंचा दिया है.

पीएम की रैली शुरू

आसनसोल की रैली में पीएम ने कहा कि चार दौर का मतदान खत्म, टीएमसी खंड-खंड हो गई. बाकी चार दौर का मतदान, दीदी-भाइपो का पत्ता साफ. पांचवें चरण के मतदान में भी कमल के फूल पर बटन दबाकर, भाजपा की सरकार बनाने के लिए भारी संख्या में मतदान हो रहा है.

ममता की तीन रैली

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी आज बंगाल में तीन रैली करेंगी. ममता बनर्जी की पहली रैली गलसि में है. वहीं दूसरी रैली कटवा और तीसरी रैली पूर्वी बर्दवान में है.

अमित शाह का रोड शो अब से कुछ देर बाद होगा शुरू

अब से कुछ देर बाद अमित शाह का रोड शो उत्तर 24 परगना के आमडंगा में शुरू हो जाएगा. अमित शाह आज तीन कार्यक्रम में भाग लेंगे

सुबह 9 बजे तक 16.05% मतदान

पश्चिम बंगाल में हो रहे पांचवें चरण के मतदान के दौरान शुरुआती दो घंटे में करीब 16 फ़ीसदी से अधिक वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक सुबह 7:00 से 9:00 के बीच 16.05 फ़ीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक मतदान पूर्वी बर्दवान में हुआ है.

अमित शाह बंगाल में

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज सुबह 11 बजे से शाम के करीब 7 बजे तक बंगाल में कार्यक्रम है. पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान अमित शाह दो जनसभाओं और दो रोड शो करेंगे. आज अमित शाह और पीएम मोदी दोनों बंगाल में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे

पीएम मोदी का लाइव स्पीच मतादता घर बैठे भी सुन सकते हैं. बीजेपी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पार्टी के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब हैंडल पर लाइव स्पीच सुना जा सकता है.

निर्वाचन आयोग के नए कोरोना गाइडलाइन के बाद आज पीएम मोदी की पहली रैली हो रही है. रैली को लेकर आसनसोल में मंच तैयार कर लिया गया है. पीएम मोदी की रैली को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कुर्सियां लगाई गई है. वहीं सैनेटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई है.

Pm Modi Rally Live: आसनसोल के बाद अब गंगारामपुर में पीएम मोदी का ममता पर निशाना, कहा- 'दीदी को गंगा और राम दोनों से नफरत'
Pm modi rally live: आसनसोल के बाद अब गंगारामपुर में पीएम मोदी का ममता पर निशाना, कहा- 'दीदी को गंगा और राम दोनों से नफरत' 2

बंगाल में कोरोना हो रहा है बेकाबू

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना की रफ्तार काफी तेज होती जा रही है. बेकाबू हुए कोरोना ने अब तक के अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. राज्य में कोरोना ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 6,910 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 10500 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है.

बंगाल में इन सीटों पर है चुनाव

बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Vidhan Sabha Chunav) के पांचवें चरण में राज्य के छह जिलों की 45 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इसमें जलपाईगुड़ी जिले की सात, कालिम्पोंग, दार्जिलिंग की पांच, नदिया की आठ, उत्तर 24 परगना की 16 और पूर्व बर्दवान की आठ सीटें शामिल हैं. कुल 1.13 करोड़ मतदाता 319 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें 39 महिला प्रत्याशी हैं.

बंगाल चुनाव पांचवें चरण 2021 Live : ‘खेला शेष’, हम बंगाल में बदलाव चाहते हैं, बीजेपी की सरकार चाहते हैं, बोले GNLF चीफ मान घीसिंग

टीएमसी कैंडिडेट कोरोना पॉजिटिव

चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी असित मजूमदार और उनके वाहन चालक नागेश्वर यादव कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. रविवार को इन दोनों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने पर दोनों होम कोरेंटिन में हैं. जिला प्रशासन की ओर से डीएम दीपा प्रिया पी ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं.

पीएम मोदी की रैली

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शुरु हो चुका है. राज्य के छह जिलों के 45 सीटों पर मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं आज पीएम मोदी आसनसोल और गंगारामपुर में दो जनसभा को संबोधित करेंगे.

Posted By: Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें