Bengal Chunav 2021 : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले एक सर्वे रिपोर्ट में बीजेपी और कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है, जबकि सर्वे में बंगाल की सत्ता में फिर से ममता बनर्जी (mamata banerjee) की वापसी की बात कही गई है. अगर यह रिपोर्ट सही हुआ तो तीसरी बार बंगाल की सत्ता पर तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) काबिज होगी. वहीं इस सर्वे ने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की धड़कन बढ़ा दी है. सभी दल फिर से नये सिरे से रणनीति बनाने में जुट गई हैं.
एबीपी सीएनएक्स की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल (West Bnegal) में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को 151 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं बीजेपी को सबसे अधिक फायदा होता दिख रहा है. बीजेपी को सर्वे में 127 सीटें मिल रही है, जबकि लेफ्ट और कांग्रेस (Congress) को 24 सीटों पर जीत मिलता दिख रहा है. बता दें कि पिधले चुनाव में बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें मिली थी.
बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा- सर्वे की मानें तो बंगाल में चुनाव से पहले बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. पश्चिम बंगाल में 26% लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया है. वहीं 20 फीसदी लोगों ने महंगाई को मुद्दा बताया है. बता दें बीते साल बिहार में चुनाव के दौरान बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा बन गया था. जिससे सत्ताधारी दल को काफी नुकसान हुआ.
पिछले चुनाव का रिजल्ट- बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में 2016 के चुनाव में ममता बनर्जी को बंपर सीटें मिली थी. टीएमसी को इस चुनाव में 211 सीटों पर जीत हासिल हुआ था, जबकि बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें मिली थी. माना जा रहा है कि इस चुनाव में बंगाल में बीजेपी ने कमबैक किया है.
Posted by : Avinish kumar mishra