12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Weather Forecast: दक्षिण बंगाल में वज्रपात की आशंका, उत्तर बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट

West Bengal Weather Forecast: दक्षिण बंगाल में वज्रपात की आशंका, उत्तर बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट

कोलकाता (मधु सिंह): अगले पांच दिन तक पूरे दक्षिण बंगाल में आंधी-तूफान के साथ बारिश होती रहेगी. कोलकाता के अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि दक्षिण बंगाल में शुक्रवार (25 जून) से भारी बारिश शुरू हो जायेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार (24 जून) को शहर का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. इस दिन का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

शुक्रवार से उत्तर बंगाल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरदुआर और कूचबिहार में भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार से रविवार (27 जून) तक उत्तर बंगाल के इन जिलों में भारी बारिश होगी.

Also Read: बंगाल में आ रहा है अम्फान से भी बड़ा तूफान, मौसम विभाग के अलर्ट का क्या है सच?
उत्तर प्रदेश में बना हुआ है निम्न दबाव

मौसम विभाग ने कहा है कि इस समय दक्षिणी बिहार और उससे सटे दक्षिणपूर्वी उत्तर प्रदेश पर निम्न दबाव बना हुआ है. वहीं, मानसून के केंद्र पंजाब से बंगाल की उत्तरपूर्वी खाड़ी तक फैली है. नतीजतन, बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा में जलवाष्प राज्य में प्रवेश कर रहा है. इसके असर से पूरे राज्य में बारिश की संभावना है.

जून में रिकॉर्ड तोड़ बारिश की संभावना

कोलकाता महानगर में 16 जून को 100 मिमी से अधिक (144 मिमी) की सबसे भारी बारिश हुई. उसके बाद 17 जून को मध्यम वर्षा (60 मिमी) हुई. कोलकाता में जून के महीने में अब तक 365 मिमी वर्षा हुई है, जो इस महीने होने वाली सामान्य बारिश 300.6 मिमी से ज्यादा है.

कोलकाता में जून 2018 में 419.7 मिमी वर्षा का रिकॉर्ड है. वर्ष 2013 और 2020 में भी कोलकाता में वर्षा 400 मिमी के करीब पहुंच गया था, लेकिन ऐसी उम्मीद क जा रही है कि पिछले 10 वर्षों में 400 मिमी बारिश वाला वर्ष 2021 दूसरा वर्ष बन सकता है. विशेषज्ञों ने वर्षा का नया रिकॉर्ड बनने की भी संभावना जतायी है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि राज्य में निम्न दबाव के कारण एक बार फिर अच्छी बारिश हो सकती है.

Also Read: Bengal Weather Update: बंगाल में बदला मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे में राजधानी कोलकाता सहित इन जिलों में होगी बारिश

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें