19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन को लेकर चिंता में बांग्ला फिल्म उद्योग, सलामती की मांगी जा रही है दुआ

Amitabh Bachchan Covid19 : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के कोरोना वायरस संक्रमित (Coronavirus infection) होने की सूचना मिलते ही बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में भी चिंता की लहर दौड़ गयी है. टॉलीवुड (Tollywood) के करीब सभी दिग्गज हस्तियों ने इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना शुरू कर दी है.

Amitabh Bachchan Covid19 : कोलकाता : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के कोरोना वायरस संक्रमित (Coronavirus infection) होने की सूचना मिलते ही बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में भी चिंता की लहर दौड़ गयी है. टॉलीवुड (Tollywood) के करीब सभी दिग्गज हस्तियों ने इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना शुरू कर दी है.

बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी (Prasenjit Chatterjee) ने ट्वीट किया कि जल्दी ठीक हो जाइए सर! हम सभी आपके और अभिषेक बच्चन के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. अभिनेता देव (Dev) ने कहा कि कुछ नहीं है कहने के लिए. हम सभी को किसी न किसी दिन इसका सामना करना पड़ेगा. आप मैटिनी आइडल (Matinee idol) हैं. मेरा हीरो हार नहीं सकता…मेरी प्रार्थनाएं… ‘

Also Read: Amitabh Bachchan Covid19 : अमिताभ बच्चन की सलामती के लिए कोलकाता में हुआ यज्ञ

अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्र (Rukmini Maitra) ने कहा कि लाखों लोगों की प्रार्थनाएं, प्रार्थनाएं और बहुत सारी प्रार्थनाएं…. हम विरासत को जाने नहीं दे सकते. सर, हमें पता है कि आप निश्चित रूप से लड़ाई लड़ कर वापसी करेंगे. आपको करना ही होगा!

अभिनेता जीत (Jeet) ने कहा कि आपके स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. जल्दी से ठीक हो जाइए सर! अभिनेता अंकुश हाजरा (Ankush Hazra) ने कहा कि हम बस यही चाहते हैं कि यह मुस्कान हमेशा बरकरार रहे. हमारी प्रार्थनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं. मैं भगवान से हिंदी सिनेमा के भगवान को सुरक्षित और स्वस्थ रखने की प्रार्थना करूंगा.

अभिनेता सोहम चक्रवर्ती (Soham Chakraborty) ने कहा कि आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता (Rituparna Sengupta) ने कहा कि अपना ख्याल रखिए सर. आपके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करती हूं.

गौरतलब है कि बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता रंजीत मल्लिक (Senior Actor Ranjit Mallick) और उनकी अभिनेत्री पुत्री कोयल मल्लिक (Actress daughter Koyal Mallick) भी शुक्रवार (10 जुलाई, 2020) को कोरोना संक्रमित (Coronavirus infection) पाये गये थे.

इसके बाद अमिताभ बच्चन समेत उनके परिवार के 4 लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद फिल्म उद्योग में कोरोना वायरस को लेकर एक डर का माहौल बन रहा है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि फिल्मों की शूटिंग जो दोबारा शुरू हुई है, उसे बंद की जा सकती है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें