11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhabanipur Bypoll: पूर्व फुटबॉलर और बीजेपी नेता कल्याण चौबे पर कोलकाता में हमला

Bhabanipur Bypoll: छिटपुट हिंसा के बीच दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव संपन्न हो गया. शाम 5 बजे तक यहां सिर्फ 53.32 फीसदी वोटिंग हुई. दूसरी तरफ, शमशेरगंज और जंगीपुर में क्रमश: 78.60 फीसदी और 76.12 फीसदी वोटिंग हुई.

लाइव अपडेट

भवानीपुर में सिर्फ 53.32 फीसदी वोट

भवानीपुर में शाम 5 बजे तक सिर्फ 53.32 फीसदी वोटिंग हुई. शमशेरगंज और जंगीपुर में क्रमश: 78.60 फीसदी और 76.12 फीसदी वोटिंग हुई.

पूर्व फुटबॉलर और बीजेपी नेता कल्याण चौबे पर कोलकाता में हमला

पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा उपचुनावों के दौरान भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व फुटबॉलर और बीजेपी नेता कल्याण चौबे पर हमला हो गया. कल्याण चौबे ने यह आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बाईक से आये 8-10 लोगों ने उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया.

ममता बनर्जी ने किया मतदान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, टीएमसी सुप्रीमो एवं भवानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहीं ममता बनर्जी ने भवानीपुर के मित्रा इंस्टीट्यूशन में अपना वोट डाला.

तीन बजे तक भवानीपुर में सिर्फ 48.08 फीसदी मतदान

शमशेरगंज विधानसभा सीट पर तीन बजे तक सबसे ज्यादा 72.45 फीसदी मतदान हुआ है. जंगीपुर में 68.17 फीसदी लोगों ने अब तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. वहीं, ममता बनर्जी के निर्वाचन क्षेत्र भवानीपुर में सिर्फ 48.08 फीसदी लोगों ने वोट किया है.

समसेरगंज सीट पर 1 बजे तक सबसे अधिक 57.15% मतदान 

पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर कराए जा रहे उपचुनाव के दौरान दोपहर एक बजे तक समसेरगंज विधानसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया है. इस उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक समसेरगंज में 57.15 फीसदी, जंगीपुर में 53.78 फीसदी और भवानीपुर में 35.97 फीसदी मतदान किया गया है.

भवानीपुर में बारिश के बीच में दोपहर 1 बजे तक हुआ 35.97 फीसदी मतदान

भवानीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के दौरान गुरुवार की दोपहर 1 बजे तक 35.97 फीसदी मतदान किया गया.

भवानीपुर में सुबह 9 बजे तक 7.59 फीसदी वोटिंग

भवानीपुर विधानसभा सीट में मतदान की रफ्तार काफी धीमी नजर आ रही है. गुरुवार की सुबह नौ बजे तक करीब 7.59 फीसदी मतदान किया गया है.

बारिश की वजह से वोटिंग रफ्तार में कमी

बारिश की वजह से भवानीपुर में मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी नजर आ रही है. इस दौरान मित्रा इंस्टीट्यूशन पोलिंग बूथ पर 90 साल की बुजुर्ग महिला मनोबाशिनी चक्रवर्ती ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बूथ पर कब्जा कराना चाहते हैं मदन मित्रा : प्रियंका टिबरेवाल का आरोप

भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने आरोप लगाया है कि वार्ड नंबर 72 के मतदान केंद्र पर टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने जानबूझकर यहां वोटिंग मशीन बंद करवा दी है, क्योंकि वह बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं.

सरकार अभी डरी हुई है : टिबरेवाल

भवानीपुर सीट से भाजपा की प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि राज्य सरकार अभी डरी हुई है. हम निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कर रहे हैं. सुरक्षा तैनाती बहुत महत्वपूर्ण है. मैं आज क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा करूंगी.

बारिश के बीच ममता बनर्जी के गढ़ भवानीपुर में मतदान शुरू

Bhawanipur Bypoll : पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ में आज यानी गुरुवार को उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और चक्रवाती तूफान गुलाब के बीच क्षेत्र के मतदाता धीरे-धीरे मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना शुरू कर दिया है.

बता दें कि इस साल पश्चिम बंगाल में समाप्त हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी और भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के हाथों करारी शिकस्त का सामना कर चुकी हैं. इस विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद ममता बनर्जी अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर से उपचुनाव लड़ रही हैं.

सबसे बड़ी बात यह है कि भवानीपुर का यह उपचुनाव ममता बनर्जी के लिए खास मायने रखता है. अगर इस उपचुनाव में वह चुनाव हार जाती हैं, तो उन्हें मुख्यमंत्री का पद छोड़ना होगा. इसी आशंका के मद्देनजर चुनाव प्रचार के दौरान भवानीपुर के मतदाताओं से पहले ही अपील की है कि इस उपचुनाव में अगर उन्हें जीत नहीं मिलती है, तो वह उनका सीएम नहीं रह पाएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें