25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- ‘जनता जिसे सर्टिफिकेट देगी वही होगा उम्मीदवार’

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महसचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जनता जिसे सर्टिफिकेट देगी वही उम्मीदवार बनेगा.

केशपुर/ खड़गपुर. पंचायत चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अगाह किया. शनिवार को केशपुर के आनंदपुर इलाके में सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक ने कहा कि कोई ‘दादा’ पंचायत चुनाव में उम्मीदवार नहीं बन सकता है. पार्टी को कमजोर करने वालों को ‘दवा’ दी जायेगी. खुद को तृणमूल का पहरेदार बताते हुए अभिषेक ने कहा कि संगठन पर उनकी अदृश्य नजर है.

अंदरूनी कलह नहीं की जाएगी बर्दाश्त

पार्टी में अंदरूनी कलह किसी रूप में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. केशपुर में राजनीति करनेवालों को पता है कि सीपीएम कौन है, बीजेपी कौन है, तृणमूल कौन है. कौन जनता के पक्ष में था, कौन नहीं है. सीपीएम के हरमद ही अब बीजेपी के जल्लाद बन गये हैं. तृणमूल सांसद ने पार्टी नेताओं को चेतावनी के लहजे में कहा, “ हम तृणमूल कार्यकर्ता जनता के आगे नतमस्तक होंगे. लेकिन यदि कोइ नेता अपनी रंजिश से पार्टी को नुकसान पहुंचायेगा, तो अच्छा नहीं होगा.

कोई भी उम्मीदवार नहीं हो सकता

मैं सही करने के लिए समय दे रहा हूं. अन्यथा यदि मैं जो दवा लगाता हूं, वह काम करती है तो आपके पास ठीक होने का समय नहीं होगा.” अभिषेक ने कहा कि हम तृणमूल को उस तरह से बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लोग जिसे सर्टिफिकेट देंगे, वही प्रत्याशी होगा. कोई भी उम्मीदवार नहीं हो सकता है, क्योंकि गार्ड का नाम अभिषेक बनर्जी है. बता दें कि केशपुर जाने के दौरान अभिषेक बनर्जी आसपास के गांवों में गये और ग्रामीणों से मुलाकात की. उन्होंने मंत्री को फोन कर वहां की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया.

अभिषेक की सभा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. चौराहे पर नाका चेकिंग लगायी गयी थी. वाहनों की तलाशी ली गयी. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी. जिले की अधिकतर बसों को सभा स्थल पर ले जाने के लिये तृणमूल ने बुक कर लिया था. इस कारण कई रुटों में बसें कम चलीं, जिससे लोगों परेशानी का सामना करना पड़. बस स्टैंड पर लोग बस के इंतजार में खडे़ दिखे.

अभिषेक ने की पहले उम्मीदवार की घोषणा

खड़गपुर. राज्य में चुनाव आयोग ने फिलहाल पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने केशपुर के आनंदपुर के सभा मंच से पंचायत चुनाव के प्रथम उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. अभिषेक बनर्जी ने केशपुर के उचाहार इलाके के निवासी शेख हशिमउद्दीन को मंच पर बुलाया. उन्हें गले लगाते हुए कहा कि हशिमउद्दीन के नाम आवास योजना के तहत मकान निर्माण का प्रस्ताव आया था. लेकिन बेटी के विवाह के लिए उन्होंने आवास योजना को ठुकरा दिया.

अभिषेक ने स्वयं हशिमउद्दीन की बेटी की विवाह की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में हशिमउद्दीन के तरह लोग ही तृणमूल का चेहरा होंगे. वहीं, अभिषेक ने केशपुर ब्लॉक के गोलाड़ इलाके की पंचायत सदस्य मंजू दलहारा और उनके पति अभिजीत दलहारा (ब्लाक बूथ सभापति) को भी मंच पर बुलाया. अभिजीत की मां और मंजू की सास के नाम पर आवास योजना के तहत मकान आवंटन हुआ था, पर उन्होंने मकान के आवंटन को ठुकरा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें