बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना अंतर्गत चकमंडला ग्राम स्थित सिंचाई नहर में गुरुवार सुबह एक वृद्ध महिला अनिमा मंडल का हाथ पैर बंधा और गले में पीतल की कलसी बंधी हुई अवस्था में शव मिलने से उक्त गांव के लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं दूसरी घटना में बीरभूम जिले के मुरारई थाना इलाके के कोननगर गांव में ड्रेन के पानी निकासी को लेकर दो पड़ोसियों में गुरुवार सुबह हुई मारपीट के बीच ही एक पड़ोसी की मौत हो गई. दोनों घटनाओं में ही पुलिस की ओर से जांच की जा रही है आखिरकार इस तरह की घटना अंजाम क्यों दिया गया.
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर शव को सिंचाई नहर से बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम हेतु रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.घटना के बाद पुलिस ने वृद्ध महिला के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ चला रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विगत दो दिनों से बुजुर्ग महिला अनिमा मंडल का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. इसे लेकर परिवार के लोग और गांव के लोग उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन आज सिंचाई नहर में गांव के लोगों ने देखा कि एक शव तैर रहा है .इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर जब नहर से शव को बरामद किया तो देखा कि उक्त महिला गांव की ही अनिमा मंडल है. इस अवस्था में उसका शव मिलने से गांव के लोगों को आश्चर्य हुआ और पुलिस भी आश्चर्यचकित हो गई.
Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा
बुजुर्ग महिला का इस अवस्था में हाथ पैर बांध और गले में पीतल की कलसी बांधकर नहर में फेंकी गई थी. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है की संभावत: हत्या करने के बाद ही शव को ठिकाना लगाने के उद्देश्य से इस तरह से लाश को पीतल की कलसी बांधकर नहर में डुबो दिया गया था. लेकिन शव के फूलने के बाद वह नहर के पानी के ऊपर आ गया और इलाके के लोगों के सामने उक्त घटना सामने आ गई. पुलिस मामले को समझते हुए फिलहाल वृद्ध महिला के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है .पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और स्पष्ट हो जाएगा कि उक्त महिला के किस कारण से मौत हुई है. इस घटना को लेकर गांव में उत्तेजना की स्थिति है.
Also Read: ममता का आरोप : केंद्र ने छुपाया है 152 लाख करोड़ का हिसाब, 6 अगस्त को भाजपा की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन
पुलिस ने मृतक व्यक्ति का नाम तुषार क्रांति मंडल (60) बताया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है . पुलिस पड़ोसी राज कुमार मंडल को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. काफी दिन से दोनों ही पड़ोसियों के बीच मौजूद एक ड्रेन को लेकर विवाद चल रहा था. कल रात बारिश होने के कारण ड्रेन पूरी तरह से भर गया और मारपीट के दौरान ही चोट लगने के बाद तुषार क्रांति मंडल मौके वारदात पर ही गिर पड़े. उन्हें अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. .
Also Read: बर्दवान में एसएफआई और टीएमसीपी के बीच झड़प और मारपीट,15 घायल
इस घटना के बाद से ही इलाके में उत्तेजना और तनाव की स्थिति कायम हो गई .पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया .मृतक के परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उक्त व्यक्ति की मौत किस कारण से हुई है. कुछ लोगों का कहना है की इस मारपीट और झड़प के दौरान तुषार क्रांति मंडल को हार्ट अटैक आ गया होगा, जिसकी वजह से संभवत : उसकी मौत हो गई है .
Also Read: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में फिर से कोरोना का कहर, 3 लोगों की संक्रमण से मौत