22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम में बम रखने के दौरान विस्फोट, उप प्रधान का करीबी युवक गंभीर रूप से घायल

बीरभूम जिले के धल्ला गांव में बुधवार सुबह तीन ड्रम भर्ती बम मिलने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस का कहना है कि बमों को किसने और किस उद्देश्य से यहां पर छुपा कर रखा था जांच की जा रही है.

बीरभूम,मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पारूलिया ग्राम पंचायत के हाजरा ग्राम में बुधवार की सुबह बम बनाते समय अचानक हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति का नाम गुलाम रसूल (35) बताया गया है. गुलाम रसूल को अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की जानकारी के बाद मौके वारदात पर भारी संख्या में पुलिस बल और केंद्रीय वाहिनी पहुंच गई है. बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दिया गया है.

उप प्रधान का सहयोगी है गुलाम रसूल

स्थानीय लोगों ने बताया की गुलाम रसूल पारुलिया ग्राम पंचायत के उप प्रधान हसीबुर रहमान उर्फ ​​डालिम का सहयोगी है. कथित तौर पर वह मंगलवार देर रात इलाके में बम बना रहा था. तभी किसी कारण वश उक्त बमों में विस्फोट हो गया. जिसमे मौके वारदात पर ही गुलाम रसूल घायल हो गया. विस्फोट की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके वारदात पर पहुंचे. घटना स्थल पर विस्फोट के कारण सब कुछ तितर बितर पड़ा हुआ था. धुआं से उक्त घर भर गया था. बारूद की गंध आ रही थी. रक्त रंजित अवस्था में गुलाम रसूल मौके वारदात पर पड़ा हुआ कराह रहा था.

Also Read: पानागढ़ के लापता चावल व्यवसाई के फोन का लास्ट लोकेशन मिला झारखंड में, पुलिस की टीम हुई रवाना
आरोप है कि इलाके में बम बनाने का काम चलता है

पुलिस का भी प्राथमिक अनुमान है की उक्त बम विस्फोट वाले स्थान पर संभवत: बम बनाने का काम चल रहा था. इसी दौरान वहां मौजूद बमों में विस्फोट की घटना होने से उप प्रधान का सहयोगी घायल हो गया है. ग्रामीणों का आरोप है की तृणमूल के उप प्रधान के इशारे पर ही उक्त स्थान पर गुलाम रसूल अवैध रूप से बम बना रहा था. भाजपा के जिला पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा का आरोप है की बीरभूम जिले में बम और बमों में विस्फोट की सारी वारदातों में तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों का हाथ है. जबकि तृणमूल के नेता विकास राय चौधरी का कहना है की इस घटना में तृणमूल का कोई हाथ नहीं है. जो लोग उक्त बमों को बना रहे थे वे लोग अपराधी है. पुलिस अपना काम करेगी.

Also Read: बीरभूम में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन की मौत, मैनहोल खुलते ही एक के बाद एक गिर पड़े मालिक समेत दो मजदूर
सिउड़ी में तीन ड्रम भर्ती बम मिलने से इलाके में हड़कंप

बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना इलाके के धल्ला गांव में बुधवार सुबह तीन ड्रम बम मिलने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने सूचना के बाद मौके वारदात पर पहुंच कर उक्त स्थान की घेरा बंदी कर दी है. घटना की खबर सीआइडी बम निरोधक दस्ते को दी गई है. इन बमों के मिलने के बाद आसपास के इलाके में काफी उत्तेजना फैल गई है. पुलिस का कहना है कि उक्त बमों को किसने और किस उद्देश्य से यहां पर छुपा कर रखा था इन सब विषयों को लेकर तहकीकात शुरू कर दी गई है.

Also Read: PHOTO: पंचायत चुनाव में हुई मनमानी के खिलाफ पानागढ़ में बीजेपी ने किया जोरदार प्रदर्शन
स्थानीय लोगों से की जा रही है पूछताछ

स्थानीय लोगों से पूछताछ किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि इन बमों को रखने वालों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. बताया जाता है कि पंचायत चुनाव के बाद से और उसके पहले से ही जिले में लगातार बमों के मिलने की घटना घट रही है. पंचायत चुनाव के बाद भी बमों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन जिले के किसी न किसी क्षेत्र से बमों की बरामदगी हो रही है. पुलिस का अनुमान है कि उक्त तीनों ड्रमों में करीब एक सौ बम के होने की आशंका है. बम निरोधक दस्ते के आने के बाद से ही और स्पष्ट हो पाएगा की तीनों ड्रम कितने बम छिपाकर रखे हुए हैं.

Also Read: बीरभूम में तृणमूल कार्यकर्ता के निर्माणाधीन मकान में बम विस्फोट, पुलिस जांच में जुटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें