24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम के दो युवकों की मुंबई में छत से गिरकर हुई मौत,गांव में पसरा मातम

17 वे मंजिल के सेंट्रिंग का काम करने के दौरान सेंट्रिंग टूटने के कारण राजमिस्त्री का काम कर रहे बीरभूम के दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हम लोगों ने प्रशासन तथा स्थानीय नेताओं से गुहार लगाया है कि दोनों युवकों का शव गांव में लाया जाए.

 बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मुरारई थाना इलाके के लखी डांगा ग्राम निवासी दो युवकों की सोमवार को छत के सेंट्रिग का काम करते उक्त गिरने से मौत हो गई. इस घटना की सूचना गांव में पहुंचते ही समूचे गांव में मातम पसर गया. मृतक युवकों का नाम छोटू शेख (25) तथा  आकिउद्दीन शेख (24) था. कल शाम घटना की सूचना गांव में आते ही दोनों ही युवकों के परिवार और गांव में मातम पसर गया. घटना मुंबई के कांदीवली में घटी है.

सेंट्रिंग के टूटने के कारण दोनों की हुई मौत

17 वे मंजिल के सेंट्रिंग का काम करने के दौरान सेंट्रिंग टूटने के कारण राजमिस्त्री का काम कर रहे बीरभूम के दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना को लेकर गांव में दोनों ही परिवार के लोगों ने बताया कि रोजी रोटी के कारण ही दोनों गांव के युवक राजमिस्त्री का काम करने के लिए मुंबई कांदिवली गए हुए थे. इस घटना की सूचना हमें सोमवार शाम को मिली है. हम लोगों ने प्रशासन तथा स्थानीय नेताओं से गुहार लगाया है कि दोनों युवकों का शव गांव में लाया जाए.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : कब और कैसे शुरु हुआ मामला, अब तक हुई है कितनी गिरफ्तारियां
गांव के अन्य युवकों में फैला दहशत

इस घटना के बाद से गांव के अन्य युवकों में दहशत फैल गया है. गांव के लोगों का कहना है कि अपने ही गांव और राज्य में नौकरी नहीं मिलने के कारण ही हम लोगों को रोजी-रोटी के लिए राज्य से बाहर अन्य प्रांतों में जाना पड़ता है. इस घटना को लेकर लोगों का कहना है कि हम सभी मर्माहत है .उक्त इलाके में गांव के और भी युवक काम कर रहे हैं .बताया जाता है कि हाल ही में उड़ीसा में बीरभूम के ही 2 युवकों की काम के दौरान हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी . एक बार फिर जिले में दो युवकों की मौत से जिले के लोगों में दहशत है.

Also Read: ‘दुआरे सरकार’ परियोजना से अब तक 6.6 करोड़ लोगों तक पहुंची हैं सेवाएं, सितंबर में फिर लगेंगे शिविर
झारखंड से चोरी हुई ट्रक को कांकसा पुलिस ने किया जब्त ,चालक गिरफ्तार

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना ट्रैफिक गार्ड पुलिस ने झारखंड से चोरी हुए एक ट्रक को बरामद करने के साथ ही ट्रक लेकर भाग रहे चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को मंगलवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया जाएगा .गिरफ्तार आरोपी का नाम शाहिद कुमार बताया गया है. वह बिहार के भागलपुर का रहने वाला है. पुलिस द्वारा पूछताछ में शाहिद ने ट्रक की चोरी की बात स्वीकार की है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में की घोषणा,अलीपुरदुआर के हासीमारा में बनेगा एयरपोर्ट
क्या है घटना

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया की सोमवार शाम को एक ट्रक दुर्गापुर से पानागढ़ आ रही थी तभी कांकसा ट्रैफिक गार्ड की पुलिस को संदेह हुआ. ट्रक को रोकर चालक का ड्राइविंग लाइसेंस चेक किया गया तो ट्रक चालक का लाइसेंस का डेट पार हो गया था. इसे लेकर ट्रैफिक गार्ड पुलिस ने ड्राइवर पर जुर्माना लगाया. कांकसा ट्रैफिक गार्ड पुलिस द्वारा लगाए गए जुर्माने का मैसेज ट्रक मालिक के मोबाइल फोन पर चला गया .

Also Read: विधानसभा : मणिपुर हिंसा पर बयान दें प्रधानमंत्री, बोली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी शिकायत

उक्त मैसेज को देख कर झारखंड के ट्रक मालिक मुकेश प्रसाद ने ट्रैफिक गार्ड पुलिस से संपर्क किया और बताया कि कुछ समय पहले उनकी ट्रक चोरी हो गई है. उन्होंने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज करायी है. इस सूचना के बाद ट्रैफिक गार्ड पुलिस फौरन उक्त ट्रक का पीछा कर उसे पानागढ़ बाजार के पास से जब्त किया. वही चालक को गिरफ्तार कर कांकसा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने बताया की पूछताछ में आरोपी ने ट्रक चोरी की बात स्वीकार किया है. आरोपी को आज दुर्गापुर अदालत में पेश किया जायेगा .

Also Read: पानागढ़ बाजार उप-डाकघर को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा हेतु मिला ग्रीन सिग्नल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें