9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम हिंसा : 9 दिन बाद बोगतुई गांव लौटे चश्मदीद मिहिरलाल शेख, नरसंहार में मां, पत्नी और बेटी को खोया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 मार्च की रात बोगतुई गांव में अपराधियों के तांडव के दौरान मिहिरलाल शेख जान बचाकर वहां से बच निकले थे. इस नरसंहार के दौरान मिहिरलाल की मां, पत्नी और बेटी को जिंदा जला दिया गया था.

बीरभूम/पानागढ़ : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट के एक नंबर ब्लॉक के बोगतुई गांव के लोगों की आंखों के सामने से 21 मार्च 2022 की रात का वो मंजर आज भी हट नहीं रहा है. बोगतुई गांव के चौराहे पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता और बदशाल ग्राम पंचायत के उप प्रधान भादू शेख की बम फेंककर कथित हत्या के बाद अपराधियों ने 21 मार्च की रात में 10 घरों के दरवाजे बाहर से बंद करके उसमें आग लगा दी थी, जिससे करीब नौ लोगों की मौत हो गई. जिला प्रशासन की पहल पर इस घटना के करीब नौ दिन बाद तांडवी मंजर का चश्मदीद गवाह महिरलाल शेख बुधवार को बोगतुई गांव पहुंचे हैं.

नरसंहार में मिहिरलाल मां, बेटी और पत्नी को खोया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 मार्च की रात बोगतुई गांव में अपराधियों के तांडव के दौरान मिहिरलाल शेख जान बचाकर वहां से बच निकले थे. इस नरसंहार के दौरान मिहिरलाल की मां, पत्नी और बेटी को जिंदा जला दिया गया था. अपने परिवार के कई सदस्यों को खोने के बाद मिहिरलाल करीब आठ दिनों तक सैंथिया बातासपुर स्थित अपनी ससुराल में शरण लिये हुए थे. जिला प्रशासन की पहल पर मिहिरलाल शेख नौ दिन बाद अपने चार रिश्तेदारों के साथ बुधवार को बोगतुई गांव वापस लौटे हैं.

कुमार रज्जा गांव में ठहरेंगे मिहिरलाल शेख

बताया जा रहा है कि 21 मार्च की रात को अपराधियों ने बोगतुई गांव में आगजनी और नरसंहार के दौरान मिहिरलाल शेख को आग के हवाले कर दिया था. उनका घर जलकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. उनके पास फिलहाल रहने का कोई ठिकाना भी नहीं है. जिला प्रशासन की पहल पर मिहिरलाल फिलहाल बोगतुई गांव से सटे कुमार रज्जा गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां ठहरेंगे.

Also Read: बीरभूम हिंसा मामला : टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
सीबीआई ने की है पूछताछ

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीरभूम हिंसा मामले की जांच कर रही सीबीआई ने मिहिरलाल शेख को हिरासत में लेकर गवाह के रूप बयान दर्ज किया है. मिहिरलाल के आग्रह पर बीरभूम जिला अधिकारी विधान राय ने बातासपुर में मिहिरलाल शेख और उनके चार रिश्तदारों को आज गांव लौटने की व्यवस्था की. उन्होंने बताया था कि कितने दिन और अपने रिश्तेदारों के पास ससुराल में रहूंगा. ऐसे में, मिहिरलाल शेख के इस आवेदन पर जिला प्रशासन ने पुलिस की सुरक्षा में बोगतुई के पास कुमाररज्जा ग्राम जाने की व्यवस्था की प्रदान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें