पश्चिम बंगाल में बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.कोलकाता पार्टी कार्यालय के बाद देर रात हुगली में विरोध किया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हाईकमान ने बाहरी लोगों को टिकट दे दिया है. वहीं कार्यकर्ताओं के इस विरोध पर बीजेपी के किसी भी बड़े नेता ने बयान नहीं दिया है.
हुगली जिले के 18 सीटों में से 17 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गयी है. इन 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होने के साथ ही पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं में विद्रोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सोमवार को सप्तग्राम विधानसभा क्षेत्र में भी आंदोलन शुरू हो गया, जहां अभी तक उम्मीदवार के नाम घोषित नहीं हुआ है. वहां भी भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने रेलवे लाइन पर सो कर अपना विद्रोह जताया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि आनन-फानन में नोट के बल पर तृणमूल कांग्रेस के दबंग नेता देवव्रत विश्वास को भाजपा में शामिल कर लिया गया है और उन्हें टिकट देने की तैयारी की जा रही है. उनके खिलाफ वे लोग प्रदर्शन करने के लिए रेलवे लाइन पर आये हैं. जरूरत पड़ने पर जान भी दे देंगे. हरिपाल में तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए समीरन मित्र को टिकट मिलने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने वहां की सड़कों पर रात में टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया.
उन लोगों ने साफ कर दिया कि वे समीरन मित्र के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. भाजपा समर्थक सिंगूर में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक रविंद्र नाथ भट्टाचार्य को टिकट मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनके घर के सामने प्रदर्शन किया. स्थिति बिगड़ते देख केंद्रीय बल और पुलिस को तैनात किया गया.
भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर वयोवृद्ध भाजपा के प्रदेश नेत्री कृष्णा भट्टाचार्य ने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खुद अपना नाम दीवार पर लिख कर प्रवीर घोषाल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है. उन्हें उम्मीद थी कि इस बार भाजपा उन्हें उत्तरपाड़ा से उम्मीदवार बनायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ने और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया. उधर, कोननगर में प्रवीण घोषाल के खिलाफ कई पोस्टर पाये गये हैं, जिसमें लिखा है घोटालेबाज उम्मीदवार नहीं चाहिए
Posted By : Avinish kumar mishra