20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP Candidate List: बंगाल चुनाव के लिए भाजपा ने 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की, 1 सीट झारखंड की पार्टी आजसू के लिए छोड़ी

BJP Candidate List: कोलकाता : ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस-लेफ्ट एवं इंडियन सेक्युलर फ्रंट के गठबंधन संयुक्त मोर्चा के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी बंगाल चुनाव 2021 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शनिवार (6 मार्च 2021) को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इन सीटों पर शुरुआती दो चरणों में 27 मार्च एवं 1 अप्रैल को मतदान होंगे.

BJP Candidate List: कोलकाता : ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस-लेफ्ट एवं इंडियन सेक्युलर फ्रंट के गठबंधन संयुक्त मोर्चा के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी बंगाल चुनाव 2021 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शनिवार (6 मार्च 2021) को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इन सीटों पर शुरुआती दो चरणों में 27 मार्च एवं 1 अप्रैल को मतदान होंगे.

भाजपा ने बहुचर्चित विधानसभा सीट नंदीग्राम में ममता बनर्जी के खिलाफ पूर्वी मेदिनीपुर के हेवीवेट नेता शुभेंदु अधिकारी को उतारा है. एक सीट झारखंड में उसकी सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के लिए छोड़ी है. अरुण सिंह ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में सुदेश महतो की पार्टी आजसू ने भाजपा की मदद की थी. झारखंड में आजसू के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने राज्यसभा में मदद का सुदेश महतो को इनाम दिया है.

श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अगुवाई में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों की सूची को मंजूरी दी गयी. उन्होंने बताया कि शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा के उम्मीदवार होंगे.

प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद अरुण सिंह ने पत्रकारों से कहा कि बंगाल में सत्ता परिवर्तन की लहर है. तृणमूल कांग्रेस की सरकार के कुशासन और ममता बनर्जी के तानाशाहीपूर्ण रवैये के अलावा जंगलराज के खिलाफ भी लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता नहीं चाहती कि राज्य में एक ऐसी झगड़ालू सरकार हो, जो केंद्र की योजनाओं को राज्य में लागू नहीं करे.

Also Read: Bengal Election 2021: नंदीग्राम के संग्राम में ममता बनर्जी के सामने शुभेंदु अधिकारी मैदान में… BJP ने 57 कैंडिडेट्स के नामों का किया ऐलान

अरुण सिंह ने विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी. बंगाल की जनता को दो महीने के बाद अराजक सरकार से मुक्ति मिल जायेगी. विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है :

पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची

पटाशपुर – डॉ अंबुजाक्षा महंती

कांथी (उत्तर) -सुनीता सिंघा

भगवानपुर – रवींद्रनाथ माइती

खेजुरी (SC) -शांतनु प्रमाणिक

कांथी ( दक्षिण) – अरूप कुमार दास

रामनगर – स्वदेश रंजन नायक

एगरा – अरूप दास

दांतन – शक्तिपद नायक

नयाग्राम (ST) – बाकुल मुर्मू

झाड़ग्राम – सुखमय सत्पथी

गोपीबल्लभपुर – संजीत महतो

केशियारी (ST) – सोनाली मुर्मू

खड़गपुर – तपन भुइयां

गड़बेता – मदन रुइदास

सालबनी – राजीव कुंडू

मेदिनीपुर – शमित दास

बीनपुर (ST) – पालन सरेन

बांदवान (ST) – पारसी मुर्मू

बलरामपुर – बनेश्वर महतो

बाघमुंडी – आजसू

जॉयपुर – नरहरि महतो

पुरुलिया – सुदीप मुखर्जी

मानबाजार – गौरी सिंह सरदार

काशीपुर –

पारा (SC) – नादिया चंद बाउरी

रघुनाथपुर – विवेकानंद बाउरी

सालतोड़ा – चंदना बाउरी

छातना – सत्यनारायण मुखर्जी

रानीबांध (ST) – खुदीराम टुडू

बारुईपुर (ST) – सुधांशु हांसदा

दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची

गोसाबा (SC) – श्री चित्त (बरुण) प्रमाणिक

पाथर प्रतिमा- असित हल्दर

काकद्वीप – दीपांकर जेना

सागर – विकास कामिला

तमलूक – डॉ हरेकृष्ण बेड़ा

पांसकुड़ा (पूर्व) – देवव्रत पटनायक

पांसकुड़ा (पश्चिम) -शिंटू सेनापति

मोयना -अशोक डिंडा (क्रिकेटर)

नंदकुमार -नीलांजन अधिकारी

महिषादल -विश्वनाथ बनर्जी

हल्दिया (SC) – तापसी मंडल

नंदीग्राम – शुभेंदु अधिकारी

चंडीपुर – पुलक कांति भुइयां

खड़गपुर (सदर)

नारायणगढ़ – राम प्रसाद गिरि

सबांग – अमूल्य माइती

पिंगला – अंतरा भट्टाचार्य

देबड़ा – भारती घोष

दासपुर – प्रशांत बेड़ा

घाटाल (SC) – शीतल कापत

चंद्रकोना (SC) – शिवराम दास

केशपुर (SC) – प्रीतीश रंजन कुंवर

तालडांगरा -श्यामल कुमार सरकार

बांकुड़ा – नीलाद्रि शेखर

बरजोड़ा –

ओंदा – अमर साखा

विष्णुपुर -तन्मय घोष

कोतुलपुर -हरकाली पाटीदार

इंदास -निर्मल धारा

सोनामुखी -दिवाकर घोरमी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें