20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल और ममता विवाद में कूदी भाजपा, कहा- मुख्यमंत्री पद की मर्यादा का कर रही हैं उल्लंघन

Bengal news, Kolkata new : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (West Bengal governor) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) और ममता सरकार (Mamata government) के विवाद के बीच भाजपा ने हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.

Bengal news, Kolkata new : कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (West Bengal governor) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) और ममता सरकार (Mamata government) के विवाद के बीच भाजपा ने हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.

भाजपा के महासचिव और प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) बौखला गयीं हैं और अपनी पद की मर्यादा का उल्लंघन कर रही हैं. उन्हें गवर्नर के पद की सीमा और अधिकार का भी बोध नहीं रहा है.

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि अब ममता जी का प्रशासन पर नियंत्रण नहीं रह गया है. अब तो टीएमसी के गुंडों पर भी उनका नियंत्रण समाप्त हो गया है. ममता जी अपने पद की मर्यादा का उल्लंघन कर रही हैं. उन्हें गवर्नर की सीमा और अधिकार का बोध नहीं है. शिक्षा के क्षेत्र में पश्चिम बंगाल की छवि पूरे देश में कभी अव्वल हुआ करती थी, लेकिन वर्तमान शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है . इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.

Also Read: कुलपतियों के वर्चुअल कांफ्रेंस में शामिल नहीं होने पर बिफरे राज्यपाल, कहा- राजनीतिक शिकंजे में फंसी है राज्य की शिक्षा व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने शिक्षा में राजनीतिक हस्तक्षेप किया. आज बंगाल की बर्बादी के लिए माकपा के बाद तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सबसे ज्यादा उत्तरदायी है. ममता को अगले चुनाव में इसका जवाब जनता देगी.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार हत्या का दौर चालू है. आज भी नदिया में भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी. 3 साल में 106 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी है. उन्होंने हेमताबाद के विधायक की मौत को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आत्महत्या करार दिये जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि ममता जी में दम है, तो केंद्र सरकार को सीबीआई जांच कराने के लिए पत्र लिखें. यह पूरी तरह से राजनीतिक हत्या है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा यह कहने पर कि कोरोना मुकाबले में केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिली और उनके हाथ में कोई मैजिक नहीं है, पर कटाक्ष करते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद स्वास्थ्य मंत्री हैं और बंगाल की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है. जान- बूझकर बंगाल की जनता को अंधकार में रखने की कोशिश की जा रही है. गलत आंकड़े पेश किये जा रहे हैं. जनता को गुमराह किया जा रहा है. यह बंगाल की जनता के साथ धोखा है और जनता को धोखा देने वाली मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें