Bengal Political Violence Update: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. अब, बीरभूम जिले के खैराशोल के हजरतपुर गांव के एक पुराने मंदिर से शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह बीजेपी नेता का फंदे से झूलता शव बरामद किया गया. मृतक का हाथ और पैर बंधा था. मृतक की पहचान बीजेपी नेता इंद्रजीत सूत्रधर (35) के रूप में की गई. परिजनों के मुताबिक मृतक इलाके के 33 नंबर बूथ के बीजेपी अध्यक्ष थे.
इंद्रजीत सूत्रधर के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शनिवार को मृतक बड़े भाई के घर जाने के लिए निकला था. उसके बाद मंगलवार की सुबह तक उसका कोई पता नहीं चला था. इसी बीच सुनसान मंदिर में फांसी के फंदे से झूलते उनके शरीर के मिलने की खबर सामने आई. आरोप लगाया गया है कि बीजेपी नेता इंद्रजीत सूत्रधर की तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों ने हत्या कर दी है. दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सारे आरोपों से इनकार किया है.
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने खैराशोल के हजरतपुर गांव में विश्वरूप मंदिर परिसर के एक सुनसान परित्यक्त मकान में इंद्रजीत का शव लटका हुआ देखा. मृतक के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस घटना के मद्देनजर बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष भजहरी बाग ने आरोप लगाया कि इंद्रजीत की हत्या हुई है. यह भी दावा किया कि घटना के लिए तृणमूल जिम्मेदार है.
Also Read: बंगाल में कानून का शासन नहीं, शासक का कानून, चुनाव के बाद हिंसा पर NHRC की रिपोर्ट
दूसरी तरफ दुबराजपुर के बीजेपी विधायक अनूप साहा ने कहा है कि इस इलाके में बीजेपी के खिलाफ हिंसा जारी है. यह उसका उदाहरण है. हमारे दल के नेता को मारकर फांसी पर लटका दिया गया है. वहीं, टीएमसी आरोपों से इंकार कर रही है. तृणमूल जिला उपाध्यक्ष मलय मुखर्जी ने आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को घटना की जांच करने दें. पुलिस जांच में असली गुनहगारों का पता चल जाएगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.