13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी और पार्थ चटर्जी के बीच फोन पर हुई लंबी बात, जानें पूरा मामला

बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को राज्य के संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी से फोन पर बात की.

कोलकाताः बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को राज्य के संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी से फोन पर बात की. जानकारी के अनुसार, शुभेंदु अधिकारी ने पार्थ चटर्जी को विधानसभा में स्टैंडिग कमेटी के गठन व उसके आवंटन को लेकर बातचीत की.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. राज्य विधानसभा में 41 स्टैंडिंग कमेटियां हैं, इनमें से सत्तारूढ़ पार्टी व भाजपा के पास कितनी कमेटियां रहेंगी, इसी मुद्दे पर बातचीत हुई.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस 41 में से 9-11 कमेटियां भाजपा के लिए छोड़ने को तैयार हो गयी है. वहीं, शुभेंदु अधिकारी ने पार्थ चटर्जी से भाजपा के लिए कम से कम 15 कमेटियां आवंटित करने की मांग की है, जिसमें पब्लिक एकाउंट्स कमेटी शामिल है.

Also Read: चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी ने क्यों छोड़ा था ममता बनर्जी का साथ? पहली बार रैली में किया खुलासा

हालांकि, किसे कितनी कमेटी आवंटित की जायेगी, इस पर अभी तक अंतिम फैसला नहीं हो पाया है. इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच चर्चा जारी है. गौरतलब है कि स्टैंडिंग कमेटी का गठन नहीं होने के कारण इसकी बैठक नहीं हो पा रही है. बैठक में हिस्सा लेने पर विधायकों को जो भत्ता मिलता है, वह अटका पड़ा है.

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2016-2021 तक विधानसभा में विरोधी पार्टी (कांग्रेस व माकपा) के पास 77 सीटें थीं और उन्हें 15 कमेटियां आवंटित की गयी थी. इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भी 77 सीटें जीती थी.

Also Read: शुभेंदु अधिकारी पर तृणमूल-भाजपा आमने-सामने, अभिषेक बनर्जी ने नेता प्रतिपक्ष को दी नसीहत

हालांकि, इसमें से दो सीट पर सांसद उम्मीदवार थे, जिन्होंने चुनाव जीतने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा मुकुल रॉय ने भी पार्टी छोड़ दी है. ऐसे में विधानसभा में भाजपा के कुल विधायकों की संख्या अब 74 रह गयी है.

भाजपा का कहना है कि जब पिछली बार विरोधी पार्टी को 15 कमेटियां दी गयी थी, तो इस बार भी उतनी ही कमेटियां मिलनी चाहिए. इस पर सत्तारूढ़ पार्टी का कहना है कि पिछली बार विधानसभा में विपक्षी पार्टी की संख्या भी अधिक थी, इसलिए सबको इसमें शामिल करना जरूरी था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.

स्टैंडिंग कमेटी के लिए विधायकों की सूची सौंपेगी भाजपा

इस संबंध में भाजपा के विधायक दल के नेता मनोज तिग्गा ने बताया कि भाजपा की ओर से विधानसभा में शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी के लिए विधायकों की तालिका सौंपी जायेगी. उन्होंने बताया कि विधानसभा के नियम के अनुसार सभी 41 कमेटियों के लिए शुक्रवार को विधायकों के नाम जमा कर दिये जायेंगे.

Also Read: शुभेंदु के पिता शिशिर अधिकारी और सुनील मंडल को अयोग्य ठहराने की टीएमसी की मांग पर स्पीकर बनायेंगे समिति

वहीं, स्टैंडिंग कमेटी के आवंटन के बारे में पूछे जाने पर श्री तिग्गा ने कहा कि इस बारे में विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी संसदीय कार्य मंत्री से बातचीत कर रहे हैं. अभी तक इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें