एक तरफ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार कूचबिहार जिले के शीतलकुची समेत कई इलाकों का दौरा करके रिजल्ट के बाद जारी हिंसा से उपजे हालात का जायजा लिया. दूसरी तरफ बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह ने जान से मारने की कोशिश का आरोप टीएमसी पर लगाया है. पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह का आरोप है कि बुधवार की रात चार-पांच की संख्या में कुछ लोगों ने उत्तर 24 परगना के जगदल स्थित उनके आवास पर बमबाजी की. टीएमसी पर जान से मारने की साजिश करने का गंभीर आरोप भी लगाया है.
Also Read: कूचबिहार में बोले धनखड़- संविधान की रक्षा मेरी जिम्मेदारी, लोग बोले- राष्ट्रपति भी ऐसे ही हालात संभालें
उत्तर 24 परगना के जगदल स्थित अपने घर पर बमबाजी से नाराज बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है. उन पर लगातार हमले हो रहे हैं. केंद्र सरकार सिर्फ कानून का दिखावा कर रही है. हिंसा रोकने और लोगों को बचाने के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता घरों को छोड़ने को मजबूर हैं. उनके घरों में लूटपाट किया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई हो रही है और केंद्र सरकार कानून दिखाने में जुटी है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अर्जुन सिंह ने कहा टीएमसी उनकी हत्या की साजिश रच रहा है. उनकी हत्या के इरादे से टीएमसी के गुंडों ने उत्तर 24 परगना के जगदल स्थित आवास पर बमबाजी की है. बुधवार की रात चार-पांच की संख्या में पहुंचे टीएमसी के गुंडों ने हमला किया था. उनके पास देशी हथियार भी थे. बीजेपी सांसद का आरोप है कि उनके आवास पर कई देशी बम चलाए गए.
West Bengal | BJP MP Arjun Singh says that 4-5 people attacked his house with country-made bombs in Jagaddal, North 24 Paraganas, last night
"Trinamool Congress has been plotting to kill me for a long time," he adds pic.twitter.com/SwOl7e7PR3
— ANI (@ANI) May 13, 2021
Also Read: मैं ममता बनर्जी के साथ हूं, वह मेरे जीवन का गौरव हैं, दीदी के लिए जान तक दे सकता हूं
बंगाल में हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह लगातार बयान देते रहे हैं. यहां तक कि बीजेपी समर्थकों पर हमले से नाराज होकर लोकसभा से इस्तीफा देने की पेशकश भी की थी. उस वक्त अर्जुन सिंह ने कहा था जिनसे वोट लेकर वो लोकसभा पहुंचे हैं, अगर उनकी ही रक्षा नहीं कर सकते हैं तो उन्हें सांसद रहने का कोई अधिकार नहीं है. अगर बंगाल चुनाव रिजल्ट के बाद जारी हिंसा की घटनाओं को देखें तो जगदल और भाटपारा इलाके में बीजेपी समर्थकों पर लगातार हमले हो रहे हैं. जिसके बाद सांसद अर्जुन सिंह ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.