पश्चिम बंगाल में भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए सांसद अर्जुन सिंह के विधायक बेटे पवन सिंह छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन पिछले साल तृणमूल में शामिल हो गए, लेकिन उनके बेटे पवन भाजपा में ही रहे . हालांकि उनके पिता ने पार्टी छोड़ दी, लेकिन वह भाजपा में ही रहें . इस बार भाजपा संसदीय दल ने पवन को दूसरे राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भेजने का फैसला किया है.
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को हाल ही में बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से एक निर्देश मिला है. जिसके अनुसार भाजपा विधायकों को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिये भेजना होगा. उस निर्देश के मिलने के बाद शुभेंदु ने बीजेपी संसदीय दल के मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा को उन विधायकों की सूची तैयार करने को कहा जो अभियान में हिस्सा लेने वाले हैं. गौरतलब है कि नवंबर में राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा के लिए मतदान होगा. भाजपा की ओर से तैयारियां शुरु हो गई है. ऐसे में पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायकों को छत्तीसगढ़ में प्रचार के लिए बुलाने का फैसला लिया गया है.
Also Read: बंगाल : राज्य चुनाव आयुक्त और ममता बनर्जी पर बरसे भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, राज्यपाल के बारे में कही ये बात
गौरतलब है कि अर्जुन के विधायक बेटे पवन सिंह को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए जाना चाहिए. भाटपाड़ा के भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी की बात पर सहमति जताई है. अन्य भाजपा विधायकों की तालिका भी तैयार की जा रही है.
Also Read: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी बोले, बंगाल में लागू हो राष्ट्रपति शासन
भाजपा विधायक पवन सिंह का कहना है कि मैं पार्टी का विधायक हूं. पार्टी जो निर्देश देगी मैं उसका पालन करता रहूंगा. अभियान में जहां भी भेजा जाएगा मैं वहां जाऊंगा. मुझे छत्तीसगढ़ जाने के लिए कहा गया है तो मैं जाउंगा और चुनाव के लिये प्रचार करूंगा. बीजेपी संसदीय दल के सूत्रों के मुताबिक कुल 27 विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा जाएगा. पवन सिंह के अलावा अग्निमित्र पाल, असीम सरकार, बिमान घोष, सुशांत घोष, पार्थसारथी चटर्जी, शंकर घोष, अशोक डिंडा, मनोज ओरान भी उस सूची में हैं.
Also Read: पंचायत चुनाव से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए विशिष्ट समय तय करने से हाइकोर्ट ने किया इंकार