11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता राज में भी महिलाओं से सबसे ज्यादा हिंसा, कार्यसमिति की बैठक में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का आरोप

‍Bengal Violence Update: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के शासन में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा हिंसक घटनाएं हुई हैं. आज भी ममता राज में हर दिन हिंसक घटनाएं हो रही है. यह दावा है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का. दरअसल, मंगलवार को जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी बंगाल कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें पश्चिम बंगाल के चुनाव रिजल्ट और उसके बाद पैदा हुए हालातों पर भी चर्चा की गई. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बंगाल में हिंसा से निपटने में फेल होने का आरोप लगाया.

‍Bengal Violence Update: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के शासन में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा हिंसक घटनाएं हुई हैं. आज भी ममता राज में हर दिन हिंसक घटनाएं हो रही है. यह दावा है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का. दरअसल, मंगलवार को जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी बंगाल कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें पश्चिम बंगाल के चुनाव रिजल्ट और उसके बाद पैदा हुए हालातों पर भी चर्चा की गई. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बंगाल में हिंसा से निपटने में फेल होने का आरोप लगाया.

Also Read: 2 जुलाई से पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र, ममता सरकार के अभिभाषण को पढ़ने से गवर्नर धनखड़ का इंकार
बंगाल में वोट प्रतिशत और सीट दोनों बढ़ा: नड्डा

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के दौरान जेपी नड्डा ने दो मई को निकले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का भी जिक्र किया. जेपी नड्डा ने जिक्र किया कि हालिया निकले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में बीजेपी का वोट प्रतिशत काफी बढ़ा है. बीजेपी तीन सीटों पर थी और आज हमारे 77 विधायक जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं. यह अपने आप में पार्टी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल से कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी समाप्त हो गई है.

जहां टीएमसी की सरकार वहीं हिंसक घटनाएं

कार्यसमिति की बैठक में जेपी नड्डा ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद जारी हिंसा को लेकर ममता सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के अलावा पुडुचेरी, केरल, तमिलनाडु, असम में भी विधानसभा चुनाव हुए. पश्चिम बंगाल को छोड़कर कहीं भी हिंसक घटनाएं नहीं हुई. जहां टीएमसी है, वहीं हिंसक घटनाएं हुई. आज भी बंगाल में रिजल्ट निकलने के बाद चुनावी रंजिश से जुड़ी घटनाओं में बीजेपी कार्यकर्ता निशाना बनाए जा रहे हैं.

Also Read: फर्जी वैक्सीनेशन केस में दो और गिरफ्तारी, देबांजन देब का नजदीकी रिश्तेदार भी शामिल, जांच का बढ़ा दायरा
‘ममता बनर्जी राज में वैक्सीन में भी घोटाला’

जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी सरकार पर कोरोना संकट में वैक्सीन घोटाले का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि कहीं भी वैक्सीन में घोटाला नहीं हुआ है. सिर्फ ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल में वैक्सीन घोटाला किया गया है. ऐसा ममता बनर्जी के शासन में ही संभव है. सोच लीजिए ममता बनर्जी की सांसद मिमी चक्रवर्ती को फर्जी वैक्सीन लगी है. जेपी नड्डा ने पार्टी के नेताओं से केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2.5 करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जाए. नेताओं को किसानों को एमएसई से जोड़ने के निर्देश दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें