22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार पर भाजपा ने तृणमूल पर साधा निशाना, कहा- टीएमसी ने योजना बनाकर चक्रवात की राहत सामग्री लूटी

Bengal news, Kolkata news : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की पश्चिम बंगाल इकाई (West Bengal Unit) ने एक बार फिर अम्फन चक्रवात (Cyclone Amphan) की राहत सामग्री वितरण में हुई धांधली को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) पर तीखा प्रहार किया है.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की पश्चिम बंगाल इकाई (West Bengal Unit) ने एक बार फिर अम्फन चक्रवात (Cyclone Amphan) की राहत सामग्री वितरण में हुई धांधली को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) पर तीखा प्रहार किया है.

भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने ट्वीट किया कि ममता जी (CM Mamata Banerjee) आपके मंत्रिमंडल के सदस्य सार्वजनिक बयान देते है कि छोटे कार्यकर्ताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाना उचित नहीं, लेकिन,जब तक बड़े भ्रष्टाचारियों को सरकार संरक्षण देगी, तब तक भ्रष्टाचार कैसे खत्म होगा. कब गरीबों तक मोदी जी (PM Modi) द्वारा भेजी गयी सहायता पहुंचेगी. शर्म करो!

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने रविवार (12 जुलाई, 2020) को कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष स्तर से लेकर निचले स्तर तक के नेताओं ने योजनाबद्ध तरीके से चक्रवात पीड़ितों के लिए आवंटित राहत सामग्री लूटी है.

Also Read: अमिताभ बच्चन को लेकर चिंता में बांग्ला फिल्म उद्योग, सलामती की मांगी जा रही है दुआ

सुबह के समय वह इको पार्क (Eco park) में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. उस दौरान मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राहत सामग्री वितरण में धांधली को लेकर अपने निचले दर्जे के नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा रही है. यह सब कुछ सोच समझ कर किया जा रहा है, ताकि लोगों का आईवास (भ्रमित) किया जा सके. सच्चाई यह है कि निचले स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक के नेता इस भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. योजना बनाकर राहत सामग्री को लूटी गयी है. पश्चिम बंगाल के लोग सब कुछ जानते हैं और समझ रहे हैं. इसका समय पर जवाब भी देंगे.

राज्य की सत्ता पर 34 सालों तक शासन करने वाली माकपा में युवा नेताओं को जगह देने को लेकर चल रही खबरों पर भी उन्होंने पलटवार किया. श्री घोष ने कहा कि माकपा ने बंगाल को केवल हिंसा दिया है और यहां की सभ्यता और संस्कृति को बदनाम किया है. इसीलिए लोगों ने उन्हें त्याग दिया है. वे नये चेहरा लाएं या पुराना चेहरा, कोई उन्हें स्वीकार करने वाला नहीं है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें