19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोल रहा है नंदीग्राम, सबके मुख में जय श्रीराम…, शुभेंदु के नामांकन से पहले हल्दिया के रोड शो में ममता पर बरसीं स्मृति ईरानी

बोलछे एखोन नंदीग्राम, सबार मुखे जय श्रीराम..., बोलछे एखोन नंदीग्राम, सबार मुखे जय श्रीराम..., बोलछे एखोन नंदीग्राम, सबार मुखे जय श्रीराम... भारत माता की जय. नंदीग्राम विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के रोड शो में ये बातें भाजपा की फायर ब्रांड महिला लीडर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहीं.

हल्दिया : बोलछे एखोन नंदीग्राम, सबार मुखे जय श्रीराम…, बोलछे एखोन नंदीग्राम, सबार मुखे जय श्रीराम…, बोलछे एखोन नंदीग्राम, सबार मुखे जय श्रीराम… भारत माता की जय. नंदीग्राम विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के रोड शो में ये बातें भाजपा की फायर ब्रांड महिला लीडर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहीं.

हल्दिया में शुभेंदु अधिकारी के नामांकन से पहले आयोजित रोड शो को बांग्ला में संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रे सुप्रीमो पर जमकर हमला बोला. अपने संक्षिप्त भाषण में उन्होंने ममता दीदी को गरीब विरोधी और उनकी नीतियों को जनविरोधी करार दिया. उन्होंने पूछा कि बंगाल किस बेटी को वोट देगा. उस बेटी को, जो एक 80 साल की बुजुर्ग महिला को मार-मारकर उसे बेहाल कर देती है?

उन्होंने कहा कि बंगाल किस बेटी को वोट देगा? उस बेटी को, जो मां दुर्गा का विसर्जन नहीं होने देती, सरस्वती पूजा नहीं होने देती. और आज चुनाव में वोट लेने के लिए मतदान से पहले नंदीग्राम में आकर चंडीपाठ करती हैं. उस बेटी को वोट देना होगा, जो भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करके उसे पेड़ से लटका देती है? और दीदी कह रही हैं कि खेला होबे… स्मृति ईरानी ने कहा कि केंद्र की योजनाओं के बंगाल में नाम बदलकर दीदी बहुत बड़ा खेला कर रही हैं.

Also Read: राजनीति में लंबी पारी खेलने आया है ये क्रिकेटर, ममता बनर्जी और तृणमूल के बारे में कही यह बात

उन्होंने कहा कि काम कर रहे हैं मोदी और तस्वीर खिंचवा रही हैं दीदी. कहा कि दीदी आप कह रही हैं कि खेला होबे. मैं आपको बताने आयी हूं कि दीदी आपने आज तक खेला ही तो किया है. बंगाल के लोगों के साथ खेला ही किया है आपने. इंसान के जीवन से खिलवाड़ किया है.

महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ किया है. और आपके खेल की वजह से बंगाल की मिट्टी खून से लाल हो गयी है. उन्होंने ममता से पूछा, खेला करके ही दीदी आपने भवानीपुर छोड़ दिया. मैं पूछती हूं कि आपने किसके साथ खेला किया है, भवानीपुर के साथ खेला किया है या नंदीग्राम से खेला करनी चाहती हो. आप खेला करो, पीएम मोदी बंगाल में असल परिवर्तन करेंगे.

स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ परिवार को हर साल 5 लाख रुपये की सेवा का फायदा दिया. लेकिन, ममता दीदी ने बंगाल के गरीबों को इस योजना का लाभ नहीं दिया. इसलिए बंगाल की जनता ने तय किया है कि इस बार ममता दीदी जा रही हैं, बीजेपी आ रही है.

Also Read: West Bengal Assembly Election LIVE Update : ममता दीदी के बाद अब Suvendu Adhikari ने नंदीग्राम से पर्चा भरा, बीजेपी और टीएमसी के बीच सबसे बड़ी चुनावी जंग

स्मृति ईरानी ने बंगाल की जनता को आसोल पोरिबोर्तन का मतलब भी समझाया. कहा कि असल परिवर्तन का मतलब क्या है? लोकसभा चुनाव में जब से आपने नरेंद्र मोदी को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है, पीएम मोदी की सरकार ने बंगाल में 60 लाख टॉयलेट तैयार करवा दिये हैं. 32 लाख गांवों में गरीबों के लिए नरेंद्र मोदी ने पक्का मकान बना दिया है.

नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र इस बार के चुनाव में सबसे हॉट सीट बन चुका है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद यहां से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने 10 मार्च को हल्दिया के एसडीओ कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के लिए कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं कीं. हल्दिया से लौटने के क्रम में वह चोटिल हो गयीं और उसके बाद नंदीग्राम की बजाय कोलकाता चली गयीं. इसके बाद नंदीग्राम और चर्चा में आ गया.

Also Read: नंदीग्राम से नामांकन के पहले बोले शुभेंदु अधिकारी, मैदान पहचाना हुआ, खिलाड़ी पुराना और झंडा नया

नंदीग्राम सीट से वाम मोर्चा का उम्मीदवार जीतता था, लेकिन वर्ष 2011 के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने यह सीट उससे छीन ली थी. वर्ष 2016 में भी टीएमसी के टिकट पर शुभेंदु अधिकारी ही जीते. भाकपा उम्मीदवार 26.70 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे स्थान पर थे. भाजपा प्रत्याशी अपनी जमानत भी न बचा सके थे. उन्हें महज 5.40 फीसदी ही वोट मिले थे.

शुभेंदु अधिकारी ने 67.20 प्रतिशत वोट के साथ बड़े अंदर से नंदीग्राम में जीत दर्ज की थी. श्री अधिकारी इस बार नंदीग्राम से ही भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं. ममता बनर्जी ने नामांकन दाखिल कर चुकी हैं और संयुक्त मोर्चा की तरफ से माकपा की उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी को आज नामांकन दाखिल करना है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नंदीग्राम किसे चुनता है- भूमिपुत्र शुभेंदु को या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को. नंदीग्राम में 1 अप्रैल को मतदान है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें