28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल के एक गांव के मकान में मिला बम, इलाके में मचा हड़कंप

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना इलाके से पुलिस ने दो बम बरामद किया गया है. जिसके बाद से उक्त इलाके में हड़कंप मच गया है. जिले में बमों के मिलने की घटना से यहां के लोग दहशत में है.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना इलाके के बोहर दो अंकल के चकबलराम स्थित काशीपुर ग्राम के बकुलतला से शनिवार को एक परित्यक्त मकान के भीतर से पुलिस द्वारा दो बम बरामद किए जाने की घटना के प्रकाश में आने के बाद से उक्त इलाके में हड़कंप मच गया है. पंचायत चुनाव के पूर्व बर्दवान जिले के इस इलाके में बम के मिलने की घटना को लेकर राजनीतिक गलियारे में भी चर्चा शुरू हो गई है. अब तक बीरभूम जिले में ही बम और बारूद के मिलने के अत्यधिक मामले सामने आए थे. अब पूर्व बर्दवान जिले में भी बमों के मिलने की घटना से यहां के लोग दहशत में है. पुलिस ने बमों को बरामद कर बम निरोधक दस्ते को सूचना दी है. उक्त बम किसने यहां पर छुपा कर रखा था और किस उद्देश्य से छुप कर रखा था, इन सब विषयों को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

पुलिस ने बताया कि बकुलतला के उस पड़ा हुआ मकान में गांव के कुछ छोटे बच्चे रोज की तरह खेल रहे थे. तभी मकान के भीतर एक प्लास्टिक के थैले में धागे से बंधा कुछ सामान दिखा. जिसके बाद बच्चों ने गांव के बुजुर्गों को बताया. ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो उक्त पॉलिथीन के थैले में दो बम मौजूद थे. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर बम वाले स्थान को घेर लिया. इसके बाद दुर्गापुर बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई. इसी बीच गांव में बम बरामद होने की घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गया.

बताया जाता है कि बम निरोधक दस्ते की टीम मौके वारदात पर पहुंची और उक्त दोनों बरामद बमों को निष्क्रिय कर दिया गया. इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है कि उक्त बम किसने यहां पर छिपा कर रखा था. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बीरभूम की तरह अब यहां भी वह बम और बारुद एकत्र करना शुरु हो गया है. जिसका पहला नमूना आज देखने को मिला. जहां जंगल के मध्य एक परित्यक्त मकान से दो ताजा बम बरामद किया गया है.

Also Read: WB: आसनसोल में रिक्शा चालक के घर में हुआ बम विस्फोट, उड़ा छप्पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें