22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election 2021 : ब्रिगेड से पीएम मोदी का तंज, अब ममता दीदी की स्कूटी नंदीग्राम में ही गिरेगी…

brigade rally in bengal chunav 2021, pm modi speech : पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उस दिन तो स्कूटी नहीं गिरी, लेकिन ममता दीदी ने यह तय कर लिया है कि अपनी स्कूटी को नंदीग्राम में गिरा देंगी. पीएम का यह तंज ममता बनर्जी द्वारा नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने को लेकर था. बता दें कि ममता बनर्जी ने इस बार अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर के बजाय नंदीग्राम से लड़ने का फैसला किया था.

Brigade Rally In Kolkata : कोलकाता के ब्रिगेड मैदान से पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार दीदी की स्कूटी नंदीग्राम में ही गिरेगी. दरअसल, पीएम मोदी ने पेट्रोल प्राइस को लेकर ममता बनर्जी के प्रदर्शन पर निशाना साधा. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मैं देख रहा था कि दीदी, कोलकाता की सड़कों पर स्कूटी चला रही थी. सभी लोग उस वक्त यही दुआ कर रहे थए कि दीदी की स्कूटी न गिरें.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उस दिन तो स्कूटी नहीं गिरी, लेकिन ममता दीदी ने यह तय कर लिया है कि अपनी स्कूटी को नंदीग्राम में गिरा देंगी. पीएम का यह तंज ममता बनर्जी द्वारा नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने को लेकर था. बता दें कि ममता बनर्जी ने इस बार अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर के बजाय नंदीग्राम से लड़ने का फैसला किया था.

बीजेपी की ओर से आयोजित रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस दिन ममता दीदी गाड़ी चला रही थीं, अगर उस दिन वो गिर जातीं तो इसके लिए दीदी गाड़ी बनाने वालो राज्य को ही जिम्मेदार ठहराती. पीएम मोदी ने इस दौरान अभिषेक बनर्जी को लेकर भी सवाल उठाया. पीएम ने कहा कि दीदी, अब सिर्फ एक भतीजे की बुआ बनकर रह गई हैं.

Also Read: Brigade Rally LIVE : एतो राग केनो दीदी? ममता बनर्जी के रावण-दैत्य वाले बयान पर पीएम ने उठाया सवाल

पीएम ने आसोल पोरिबोरतोन का मतलब बताया- पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं. विश्वास, बंगाल के विकास का. विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का. विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का. विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का. विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का.

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें