14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में इस बार मालदा आम की बंपर पैदावार की उम्मीद

मालदा देश के शीर्ष आम उत्पादक क्षेत्रों में से एक है. यहां 31000 हेक्टेयर में आम की खेती की होती है.

इंग्लिश बाजार (मालदा): पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के आम के किसानों को इस वर्ष अनुकूल मौसम और पर्याप्त वर्षा होने की वजह से आम की बंपर पैदावार की उम्मीद है. किसानों ने कहा कि 10 मई से निरंतर बारिश से उनकी फसलों को काफी मदद मिली है, जिससे इस बार आम के रिकॉर्ड पैदावार की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि यदि अगले दो सप्ताह के दौरान कोई बड़ी प्राकृतिक आपदा नहीं आती है, तो उन्हें इस वर्ष 3.5 लाख टन आम के पैदावार की उम्मीद है. वे हालांकि फिर भी मुनाफा कमाने को लेकर आशंकित हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण प्रतिबंध जारी है.

उल्लेखनीय है कि मालदा देश के शीर्ष आम उत्पादक क्षेत्रों में से एक है. जिले के आठ प्रखंडों में 31,000 हेक्टेयर खेत में आम की खेती की होती है. इंगरेज बाजार, पुराना मालदा, मानिकचक, रतुआ, हरिश्चंद्रपुर और चांचल में आम के अधिकांश बाग हैं. मालदा में लंगड़ा आम के अलावा गुत्थी, लक्ष्मणभोग, गोपालभोग, हिमसागर, आम्रपाली, मल्लिका, फजली और अश्विना आम की पैदावार की जाती है. ब्रिटेन से लेकर यूरोप तक में इन आमों को निर्यात किया जाता है.

यदि अगले दो सप्ताह के दौरान कोई बड़ी प्राकृतिक आपदा नहीं आती है, तो उन्हें इस वर्ष 3.5 लाख टन आम के पैदावार की उम्मीद है.

किसान

Also Read: बंगाल में टीवी धारावाहिक, वेब सीरीज, फिल्मों की शूटिंग पर लगी रोक

अधिकारियों ने कहा कि पिछले वर्ष करीब 1.2 लाख टन आम बारिश और आंधी के कारण बर्बाद हो गये थे तथा 2.40 लाख टन उत्पादन दर्ज किया गया था. जिला उद्यान विभाग के उप निदेशक कृष्णेंदु नंदन ने शनिवार को कहा कि इस वर्ष अब तक बारिश या आंधी के कारण आम की पैदावार को कोई बड़ा नुकसान नहीं पंहुचा है.

31 हजार हेक्टेयर में आम की खेती
31,000 हेक्टेयर खेत में आम की खेती की होती है. इंगरेज बाजार, पुराना मालदा, मानिकचक, रतुआ, हरिश्चंद्रपुर और चांचल में आम के अधिकांश बाग हैं. मालदा में लंगड़ा आम के अलावा गुत्थी, लक्ष्मणभोग, गोपालभोग, हिमसागर, आम्रपाली, मल्लिका, फजली और अश्विना आम की पैदावार की जाती है. ब्रिटेन से लेकर यूरोप तक में इन आमों को निर्यात किया जाता है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें