25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान में भयावह सड़क दुर्घटना, एंबुलेस की चपेट में आकर 3 की मौत 5 घायल

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि आबादी वाला इलाका होने के बावजूद वाहन, खासकर एंबुलेंस, राष्ट्रीय राजमार्ग पर लापरवाही से चलाते हैं.जिसके कारण प्राय ही ऐसी दुर्घटना के परिणामस्वरूप नतीजे आते है.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चमि बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना इलाके के नतून ग्राम बस स्टैंड के पास गंगा बाजार के पास तेज गति से आ रही एक एंबुलेंस की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग इस दुर्घटना में घायल हुए है. बताया जाता है की एक साइकिल चालक, मोटरसाइकिल सवार और दो पैदल यात्रियों को लापरवाह एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी थी. हादसे में एंबुलेंस में सवार एक मरीज, एक साइकिल सवार और एक पैदल यात्री की मौत हो गई. पांच अन्य घायल हो गये है.

एंबुलेंस की रफ्तार काफी तेज थी

पुलिस ने बताया की यह हादसा शुक्रवार सुबह घटी है. थाना क्षेत्र के नतून ग्राम बस स्टैंड के पास बर्दवान सिउड़ी 2 बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ.पुलिस ने बताया की अनंत लेट नाम के एक मरीज को शुक्रवार को बीरभूम के रामपुरहाट अस्पताल से बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था. उसके परिजन उसे एंबुलेंस से बर्दवान ला रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि एंबुलेंस की रफ्तार काफी तेज थी. एं बुलेंस ने सबसे पहले नतून ग्राम बस स्टैंड के पास सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मारी. बाइक से टकराते ही उसने एक साइकिल सवार को कुचल दिया. तभी सड़क के एक तरफ दो पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारते हुए एंबुलेंस सड़क के किनारे पलट गई.

Also Read: सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने ट्वीट कर दिया हेल्थ अपडेट, कहा- मैं सदमें में थी
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

एंबुलेंस में मौजूद मरीज के परिवार, घायल बाइक सवार, पैदल यात्री और साइकिल चालक को बरामद कर तुरंत बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान अनंत लेट (70), साइकिल चालक तापस घोष (26) और बाइक सवार अब्दुल रहीम (30) के रूप में हुई है. उधर, इस हादसे के आसपास के इलाके में व्यापक तनाव फैल गया. स्थानीय लोगों ने घटना के प्रतिवाद में राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ देर के लिए अवरोध कर दिया. ओरग्राम और गुसकडा चौकी की पुलिस भी तुरंत मौके पर गई.

Also Read: ममता बनर्जी सरकार पर हाइकोर्ट की तल्ख टिप्पणी- लोगों को सुरक्षा देने में राज्य फेल, चुनाव परिणाम पर कही ये बात
स्थानीय लोगों की मांग कि सड़कों पर लगे स्पीड ब्रेकर

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि आबादी वाला इलाका होने के बावजूद वाहन, खासकर एंबुलेंस, राष्ट्रीय राजमार्ग पर लापरवाही से चलाते हैं.जिसके कारण प्राय ही ऐसी दुर्घटना के परिणामस्वरूप नतीजे आते है. वाहनों की बेलगाम रफ्तार के कारण इस क्षेत्र में पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि इस इलाके की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं. पुलिस ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया इसके बाद तनाव कम हुआ.

Also Read: पंचायत चुनाव : राज्य चुनाव आयोग का आदेश बंगाल के 20 बूथों पर होगा पुनर्मतदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें