13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान में नर्सिंग होम के पांच मंजिल से कूद कर मरीज ने की आत्महत्या, परिवार ने लापरवाही का लगाया आरोप

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है . हालांकि परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के वजह से यह घटना घटी है.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना इलाके के पावर हाउस पाड़ा स्थित पारिजात सेवालय प्राईवेड लिमिटेड नर्सिंग होम अस्पताल में रविवार देर रात नर्सिंग होम के पांच मंजिला इमारत से कूदकर एक मरीज द्वारा आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना के प्रकाश में आने के बाद से सोमवार सुबह से ही अस्पताल परिसर में मृतक के परिवार के लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. मृतक के परिवार के लोगों का आरोप है कि नर्सिंग होम की लापरवाही और सुरक्षा में कोताही के कारण ही मरीज की मौत हुई है .

आत्महत्या है या हत्या पुलिस कर रही जांच

पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित किया है. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम वंश हाजरा ( 38) था. वंश मंतेश्वर थाना के कमरा इलाके के रहने वाले थे. गत 14 जुलाई को हाथ टूटने के कारण उन्हें उक्त नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था. परिवार का आरोप है कि हाथ टूटने के बाद नर्सिंग होम में ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ था .फिर अचानक क्या रात में हुई कि 5 मंजिल से कूदकर वंश की मौत हो गई. यह आत्महत्या है या हत्या या दुर्घटना इन सब सवालों को लेकर पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Also Read: बीजेपी ने लगाए ममता बनर्जी पर आरोप, कहा- पंचायत चुनाव में हिंसा रोकने के लिए कुछ नहीं किया
अस्पताल पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है .हालांकि परिवार के लोगों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद अस्पताल के एक कोने से दूसरे कोने पर पांच मंजिलें पर कैसे वंश पहुंच गए. मौत को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और लापरवाही का आरोप अस्पताल के खिलाफ परिवार के लोगों ने लगाया है . अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वंश को मद्यपान का आदत था. विगत कई दिनों से वह मद्यपान नहीं मिलने के कारण ही परेशान था और परिवार के साथ आपसी तनाव होने के कारण भी वह कुछ परेशान था. वह नर्सिंग होम के पांच मंजिला पर पहुंच कर कूद कर आत्महत्या की है .

Also Read: पंचायत चुनाव में हिंसा व लूट के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार, बोले शुभेंदु अधिकारी व सुकांत मजूमदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें