23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: अनुब्रत मंडल के घर पहुंची सीबीआई, सुकन्या मंडल से शुरू हुई पूछ-ताछ

West Bengal News: अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई लगातार बोलपुर में जांच कर रही है. आज सीबीआई अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या से पूछ-ताछ करने पहुंची है.

West Bengal News: गौ तस्करी मामले में सीबीआई ने एक बार फिर बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) के बोलपुर स्थित घर पर छापेमारी की है. सीबीआई शुक्रवार दोपहर बोलपुर के निचुपट्टी इलाके में अनुब्रत के घर गए .सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अधिकारी अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल से पूछ-ताछ कर रहे हैं.

सुकन्या से शुरू हुई पूछ-ताछ

सुकन्या से पूछताछ करने के लिए सीबीआई अनुब्रत के घर गए. इससे पहले 17 अगस्त को अनुब्रत की बेटी सुकन्या से पूछ-ताछ के लिए सीबीआई की टीम गई थी. उस वक्त सुकन्या ने कहा था कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इस बार अधिकारी उससे पूछ्ताछ के लिए तमाम कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरे हैं. बताया जा रहा है कि पूछताछ का दौर शुरू हो चुका है.

Also Read: अनुब्रत मंडल ने जिन लोगों से संपत्ति खरीदी थी, बढ़ गयी उनकी मुश्किलें, सीबीआई ने दी दबिश
अनुब्रत की संपत्ति का ब्योरा ले रही है सीबीआई 

अनुब्रत की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई  ने दावा किया कि बोलपुर में कई जगहों पर अनुब्रत की बेनाम संपत्तियों के निशान मिले हैं. सीबीआई की टीम ने बीरभूम इलाके में कई ड्राइवरों के घरों पर भी छापेमारी की. उन्हीं राइस मिलों में से एक है ‘भोले बम राइस मिल’. चावल मिल के पूर्व मालिक श्यामल मंडल को पूछ्ताछ के लिए अस्थायी शिविर में बुलाया गया था. शुक्रवार को भी उनसे पूछताछ की गई. अनुब्रत के अकाउंटेंट मनीष कोठारी भी शांतिनिकेतन स्थित अस्थायी सीबीआई कैंप में गए थे. जहां उनसे पूछ-ताछ की गई थी.

11 अगस्त को सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को किया था गिरफ्तार

11 अगस्त की सुबह सीबीआई अधिकारियों ने केंद्रीय बलों के साथ बोलपुर में तृणमूल के नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल जेल में है और जेल में ही जाकर सीबीआई ने कई बार पूछताछ की है. अब उनकी बेटी से सीबीआई पूछताछ कर रही है. बता दें कि अनुब्रत मंडल को गौ तस्करी और कोयला के मामले में गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक गौ तस्करी मामले में कई सवालों के जवाब पाने के लिए वे अनुब्रत मंडल से पूछताछ कर रहे हैं. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, गौ तस्करी मामले की जांच के दौरान अनुब्रत मंडल की बेटी और उसके रिश्तेदारों के नाम कई संपत्तियां मिली हैं.

36 गायों के साथ पुलिस ने दो को बीरभूम से किया गिरफ्तार

दूसरी ओर, अनुब्रत मंडल जिले में एक बार फिर गौ तस्करी की शिकायत मिली है. शुक्रवार को एक लॉरी 36 गायों को ले जा रही थी. पुलिस ने उस गाड़ी को रोका और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने पर रामपुरहाट थाने की पुलिस ने शुक्रवार को अभियान चलाया. उन्होंने 36 गायों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें