14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजू झा की हत्या में अब्दुल लतीफ के सामने आने से CBI हरकत में आई! चार अधिकारियों को भेजा नोटिस

कुख्यात कोयला माफिया राजू झा की पूर्व बर्दवान के शक्तिगढ़ स्थित लेगचा दुकान के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर घूम रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जो शख्स घूमता नजर आया था उसका नाम अब्दुल लतीफ है, जो गाय तस्करी के मामले में आरोपी है.

बीरभूम/बर्दवान, मुकेश तिवारी. कुख्यात कोयला माफिया राजू झा की पूर्व बर्दवान के शक्तिगढ़ स्थित लेगचा दुकान के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर घूम रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जो शख्स घूमता नजर आया था उसका नाम अब्दुल लतीफ है, जो गाय तस्करी के मामले में आरोपी है. बताया जाता है कि बीरभूम इलम बाजार का यह लतीफ अनुब्रत मंडल का करीबी है. हत्या की घटना ने उस वक्त अलग मोड़ ले लिया जब कोल माफिया राजू झा के साथ गाय तस्करी मामले में आरोपी लतीफ पर नजर पड़ी.

हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन

इस बीच, हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. साथ ही फॉरेंसिक टीम के जासूस ने भी घटनास्थल से जांच कर नमूना संग्रह किए. सीबीआई के रजिस्टर में फरार अब्दुल लतीफ के सामने देखे जाने के बाद गौ तस्करी का मामला फिर से सिर उठा चुका है. सीबीआई ने अब सीमा शुल्क विभाग के चार अधिकारियों को नोटिस भेज कोलकाता के निजाम पैलेस में पेश होने को कहा गया है. इस मामले में सीबीआई ने पहले कई सीमा शुल्क अधिकारियों के घरों की तलाशी ली थी. इस बार चार अधिकारियों को पूछताछ के लिए निजाम पैलेस में तलब किया गया है.

BSF अधिकारी सतीश कुमार को सीबीआई ने किया था गिरफ्तार

प्रदेश के कई रसूखदार राजनीतिक नेता और प्रशासन के अधिकारी केंद्रीय जांच एजेंसी की गतिविधियों से आशंकित हैं. बताया जा रहा है कि गाय तस्करी के इस मामले में बीएसएफ के अधिकारी सतीश कुमार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इस बार सीमा शुल्क अधिकारियों के बुलाने से पूरे राज्य में खलबली मच गई है. सीबीआई पहले भी कई बार कह चुकी है कि जिस तरह से राज्य में दिन-ब-दिन गौ तस्करी हो रही है, वह तस्करों को राजनीतिक रसूखदारों, पुलिस, सरकार के अधिकारियों की करीबी समझ के बिना संभव नहीं है.

Also Read: राजू झा हत्याकांड : पुलिस गिरफ्त से दूर हैं हत्यारे, पशु तस्कर अब्दुल लतीफ फरार, कार की हुई फोरेंसिक जांच

दिल्ली से खोजे जा रहे कनेक्शन

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, वे यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि कहीं दिल्ली का इस तस्करी के गिरोह से कोई संबंध तो नहीं है. शक्तिगढ़ में कुख्यात कोल माफिया राजू झा की हत्या के बाद, पशु तस्करी के आरोपी अब्दुल लतीफ, राजू के साथ एक ही कार में था. उनके मुताबिक अगर अब्दुल लतीफ के सीबीआई के खाते में लौटने का जिक्र है तो वह राजू की कार में शक्तिगढ़ में कैसे था? जिला पुलिस की भूमिका भी और रहस्यमयी होती जा रही है?

व्रतीन ने कहा- वह नहीं पहचानते थे अब्दुल लतीफ को

राजू झा की हत्या की रात कार के चालक ने लिखित रूप में कहा है कि अब्दुल लतीफ भी मौजूद थे. इसकी पुष्टि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देख कर किया. घटना के बाद जब घायल राजू झा के साथी व्रतीन बनर्जी को अस्पताल ले जाया गया तब वहां भी अब्दुल लतीफ पहुंचा. अस्पताल के CCTV फुटेज में अब्दुल लतीफ को देखा गया. लेकिन इसके बाद अब्दुल लतीफ वहां से गायब हो गए. इधर व्रतीन बनर्जी का कहना है कि जब दुर्गापुर से वे लोग कोलकाता के लिए रवाना हुए तो कार में अब्दुल लतीफ भी मौजूद थे, लेकिन वह अब्दुल लतीफ को नहीं पहचानते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें