17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने शुरू की मेधाश्री छात्रवृत्ति योजना, इन छात्रों को मिलेगी 800 रुपये स्कॉलरशिप

मेधाश्री छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करेगी. मेधाश्री छात्रवृत्ति योजना के तहत पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को 800 रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी.

अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल). पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति बंद करने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं. उन्होंने भाजपानीत केंद्र सरकार के कदम की गुरुवार को आलोचना की और कहा कि उनकी सरकार ऐसे छात्रों को सहायता प्रदान करेगी. इस मौके पर उन्होंने मेधाश्री छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की. इसके तहत पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को 800 रुपये अनुदान राशि दी जाएगी. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच विभाजन पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. उस पर ध्यान न दें. हमें एकजुट समाज बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

मेधाश्री छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत

मेधाश्री छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार छात्रों के हितों की रक्षा के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करेगी. मेधाश्री छात्रवृत्ति योजना के तहत पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को 800 रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी.

Also Read: JP Nadda ने मायापुर इस्कॉन मंदिर में की आरती, पंचायत और लोकसभा चुनाव पर नेताओं संग बैठ बनाएंगे रणनीति

विभाजन करने का हो रहा है प्रयास

प्रशासनिक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अन्य अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर दी है, लेकिन चिंता मत कीजिए. हम उन्हें समान अनुदान राशि प्रदान करेंगे. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच विभाजन पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) लोगों के बीच विभाजन पैदा करने के लिए जो कुछ भी कह रहे हैं, उस पर ध्यान न दें. हमें एकजुट समाज बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: West Bengal : बंगाल में 50 प्रतिशत से अधिक लोग BJP को नहीं दे रहे वोट, PM मोदी ने दी ये नसीहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें