कल्याणी (शामू रजक): बंगाल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. नदिया जिले में कोरोना से एक सरकारी अधिकारी की मौत हो गयी. जबकि राज्य के एक अन्य सरकारी अधिकारी की हृदय रोग से मौत हुई है. कोरोना से मरने वाले अधिकारी की पहचान शंभू विश्वास (59) के रूप में हुई है. वो पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना और संस्कृति विभाग के अधिकारी थे.
फिलहाल, शंभू विश्वास कल्याणी और राणाघाट उप-प्रभागों के सूचना और संस्कृति विभाग में पोस्टेड थे. सूत्रों के मुताबिक, वो राज्य में पांचवें चरण के मतदान में कल्याणी मीडिया सेल के प्रभारी थे. उस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी. उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया. कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Also Read: मतदान से पहले बढ़ी बीरभूम की सियासी सरगर्मी, CBI नोटिस पर Anubrata Mondal ने भेजा ये जवाब, पढें
इलाज के दौरान शंभू विश्वास की हालत बिगड़ती गयी और उनकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक उनकी पत्नी, बेटा और मां का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया जिससे पता चला कि सभी कोरोना पाॅजिटिव हैं. सभी का इलाज चल रहा है. शंभू विश्वास की मौत से उनके परिजन दु:खी है. वहीं उनके विभाग के सभी सहकर्मियों और अधिकारियों में भी शोक की छाया है.
Also Read: CISF की फायरिंग के बाद रद्द हुआ था मतदान, अब 29 अप्रैल को शीतलकुची के इस बूथ पर डाले जाएंगे वोट
Posted by : Babita Mali