Corona Outbreak in Bengal : कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं. रविवार (26 जुलाई, 2020) को सबसे अधिक 16,045 नमूने जांचे गये हैं, जिनमें से 2,341 लोग संक्रमित पाये गये हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हुई है. गौरतलब है कि शनिवार (25 जुलाई, 2020) को 2,404 लोग संक्रमित हुए थे और 42 की मौत हुई थी. राज्य में जारी साप्ताहिक लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है.
रविवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग (State health department) की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण की दर 7.14 से बढ़ कर 7.29 फीसदी पर पहुंच चुकी है, जो चिंता की बात है. हालांकि, राहत की खबर यह है कि एक दिन में रिकॉर्ड 2,097 लोग कोरोना को मात भी दिये हैं.
वहीं, राज्य में अब तक 58,718 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अब तक 1,372 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 37,751 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 19,391 से बढ़ कर 19,595 हो चुकी है. राज्य में रिकवरी रेट 63.24 से बढ़ कर 64.29 फीसदी हो गया है.
Also Read: मनमाने पैसे नहीं देने पर एंबुलेंस के ड्राईवर ने कोरोना संक्रमित बच्चे का ऑक्सीजन मास्क नोच कर फेंका
उधर, कोरोना के मामले में कोलकाता पहले स्थान पर है. यहां एक दिन में 648 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हुई है. दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना जिला है, जहां 24 घंटे में 542 लोग संक्रमित हुए हैं एवं 5 की मौत हुई है. दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे में कोरोना से दक्षिण 24 परगना में 4, हुगली में 2, हावड़ा में 9, उत्तर दिनाजपुर में 1 व दार्जिलिंग में 2 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना संक्रमित मरीजों की काउंसलिंग के लिए कोलकाता के सभी 16 बोरो में कोविड-19 वाॅरियर्स क्लब खोला जायेगा. कोविड को मात दे चुके लोग कोरोना संक्रमित मरीजों की काउंसलिंग करेंगे. इस काम को करनेवाले कोविड वाॅरियर्स को 15 हजार रुपये पारिश्रमिक मिलेंगे. निगम इस क्लब को खोलेगा.
Posted By : Samir ranjan.