22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19: बच्चे को जन्म देने के बाद कोरोना पॉजिटिव निकली मां, सहमे अस्पताल के कर्मचारी, लेबर रूम बंद

Coronavirus in Bengal : एक बच्चे को जन्म देने के बाद महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है. प्रसूति विभाग व लेबर रूम को अगले मंगलवार तक बंद कर दिया है.

Covid-19, Coronavirus In Bengal कोलकाता : अब नील रतन सरकार (एनआरएएस) मेडिकल कॉलेज में गुरूवार को चार लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये, जिनमें एक नर्स व तीन मरीज हैं. जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के बाद अब एनआरएस में भी एक बच्चे को जन्म देने के बाद महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार प्रसूति विभाग व लेबर रूम को अगले मंगलवार तक बंद कर दिया है.

इसके अलावा अस्पताल में भर्ती दो अन्य मरीज भी संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, अस्पताल के 91 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है. लॉकडाउन के कारण अस्पताल की आउटडोर सेवा पहले से ही प्रभावित है. अब चिकित्सक, नर्स व स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारेंटाइन किये जाने से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा चरमरा गयी है. गौरतलब है कि इससे पहले कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दो प्रसूताओं के संक्रमित होने अस्पताल के प्रसूति विभाग को बंद कर सैनिटाइज किया जा रहा है.

Also Read: Coronavirus : काम कर गयी दवा ? अमेरिका ने कोविड-19 से निपटने के लिए भारत को 59 लाख डॉलर की दी सहायता
क्या है मामला

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार गत सोमवार को प्रसूता ने एनआरएस में बच्चे को जन्म दिया था. उसके बाद महिला में सर्दी, खांसी, बुखार और संक्रमण के अन्य लक्षण देखे जाने पर उसकी थूक के नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया था. बुधवार रात उसकी रिपोर्ट आयी, जिसमें पता चला कि महिला कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव है. वहीं, बच्चा भी लगातार प्रसूता के पास रहा था, इसलिए आशंका है कि वह भी संक्रमित हो सकता है. ऐसे में दोनों को स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को एमआर बांगुर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया. वहीं, एनआरएस से अन्य दो संक्रमित मरीजों को भी इसी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. इन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. गुरुवार को ही इनकी रिपोर्ट आयी थी. इन्हें भी एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित प्रसूता को करीब तीन घंटे तक लेबर रूम में रखा गया था. इस दौरान अन्य छह प्रसूताओं भी यहां रखा गया था. इन सभी को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. सभी के नमूनों की भी जांच की जायेगी. उधर, जानकारी है कि प्रसूता का पति भी संक्रमित हो चुका है. उसकी भी चिकित्सा एमआर बांगुर अस्पताल में चल रही है.

Also Read: Coronavirus Outbreak : लॉकडाउन में जेब हो गयी खाली, तो यहां आसानी से मिल जाएंगे लोन, टेंशन नहीं लें
सीसीयू की नर्स भी संक्रमित

अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) की एक नर्स भी संक्रमित हुई हैं. उनका अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले एनआरएस में भी कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई थी. उसे मेडिसिन विभाग से सीसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. मौत के बाद यह व्यक्ति संक्रमित पाया गया था. इस घटना के बाद मेडिसिन व सीसीयू विभाग से 79 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारेंटाइन करना पड़ा था. इनमें चिकित्सक भी शामिल थे.

91 स्वास्थ्य कर्मी क्वारेंटाइन

प्रसूता की रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार सुबह अस्पताल में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक के डॉक्टर, नर्स व उन स्वास्थ्य कर्मियों को चिह्नित कर 91 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है. इनमें 34 चिकित्सक, 54 नर्स व तीन अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें