बीरभूम(पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी. गौ तस्करी मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार अनुब्रत मंडल के अटेंडेंट का बैंक अकाउंट सीबीआई ने मंगलवार को फ्रीज कर दिया है. इस अकाउंट में करीब 15 लाख रुपए थे. बताया जाता है कि गौ तस्करी मामले की जांच के दौरान सीबीआई को बीरभूम के सिउड़ी सहकारी बैंक में 300 से अधिक फर्जी खाते मिले थे. यह खाता भी उस सहकारी बैंक में था. अनुब्रत के अटेंडेंट का नाम विजय रजक है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, अटेंडेंट के तौर पर महीने में महज कुछ हजार रुपये कमाने के बावजूद शख्स के खाते से लाखों रुपये का लेन-देन हुआ है. दरअसल, उस खाते में अब भी 15 लाख रुपए हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने सिउड़ी के सहकारी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उस खाते से कोई पैसा न निकाले और न ही डायवर्ट करे.
मिले हैं तीन सौ से अधिक फर्जी खाते
सीबीआई को गौ तस्करी के मामले की जांच के बाद सिउड़ी के इस सहकारी बैंक में तीन सौ से अधिक फर्जी खाते मिल चुके हैं. ये खाते ज्यादातर लोगों की जानकारी के बगैर उनके नाम से खोले गए थे. ज्यादातर मामलों में कथित तौर पर आधार कार्ड की जानकारी और फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर खाते खोले गए थे. जांचकर्ताओं के मुताबिक, इन खातों का इस्तेमाल गौ तस्करी के काले धन को सफेद करने के लिए किया गया था.
Also Read: West Bengal News: विश्वभारती शांति निकेतन में मना अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
विजय रजक का खाता फ्रीज
सीबीआई अधिकारियों ने बीरभूम के विभिन्न गांवों का दौरा भी किया और उन लोगों से बात की, जिनके नाम पर फर्जी खाते खोले गए थे. सीबीआई सूत्रों ने पहले दावा किया था कि अनुब्रत के अटेंडेंट, सिक्योरिटी गार्ड, रिश्तेदारों के नाम पर भी बड़ी संपत्ति मिली है. सीबीआई अधिकारी दावा कर रहे हैं कि विजय रजक नाम के एक अटेंडेंट के खाते में लाखों रुपये का ठिकाना उस शिकायत का सबूत है.