15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में नगर निगम चुनाव से पहले माकपा पार्षद तृणमूल कांग्रेस में शामिल

cpm councillor reeta choudhury joins trinamool congress before municipal elections in west bengal. नगर निकाय के कुल 144 वार्ड में टीएमसी (TMC) के हिस्से में 125, माकपा (cpm) नीत वाम मोर्चा (left front) के पास 12, भाजपा (bjp) के पास पांच और कांग्रेस (congress) के पास दो वार्ड हैं. पश्चिम बंगाल (west bengal) में कोलकाता नगर निगम (kolkata municipal corportation) और 107 अन्य नगर निकायों (municipalities) के लिए चुनाव अप्रैल के मध्य में होने हैं.

कोलकाता : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पार्षद रीता चौधरी कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनावों से कुछ हफ्ते पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयीं. वार्ड संख्या 41 की पार्षद रीता चौधरी, महापौर फरहाद हाकिम के कार्यालय में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हुईं.

वार्ड 41 में उत्तर कोलकाता के जोरासांको के कुछ हिस्से आते हैं. लोकसभा सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने हाकिम की उपस्थिति में चौधरी को टीएमसी का झंडा सौंपा और पार्टी में उनका स्वागत किया.

नगर निकाय के कुल 144 वार्ड में टीएमसी के हिस्से में 125, माकपा नीत वाम मोर्चा के पास 12, भाजपा के पास पांच और कांग्रेस के पास दो वार्ड हैं. पश्चिम बंगाल में कोलकाता नगर निगम और 107 अन्य नगर निकायों के लिए चुनाव अप्रैल के मध्य में होने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें