19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Election 2021: टीएमसी में जनता की नहीं परिवार की सेवा होती है, बीजेपी में शामिल होते ही दिनेश त्रिवेदी ने किया ममता पर हमला

West Bengal Election 2021, Dinesh Trivedi joins BJP: पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है. पार्टी के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने आज भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में दिनेश त्रिवेदी ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर दिनेश त्रिवेदी ने टीएमसी का नाम लिये बगैर पार्टी पर निशाना साधा.

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है. पार्टी के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने आज भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में दिनेश त्रिवेदी ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर दिनेश त्रिवेदी ने टीएमसी का नाम लिये बगैर पार्टी पर निशाना साधा.

दिनेष त्रिवेदी ने कहा कि दो तरह की तरह की राजनीतिक पार्टी होती है. एक में पार्टी जनता की सेवा होती है और एक पार्टी में परिवार की सेवा होती है. पर आज मैं एक पॉलिटिकल फैमिली में शामिल हुआ हूं. टीएमसी का नाम लिए बगैर कहा कि एक ऐसी पार्टी हैं जहां पर परिवार की सेवा होती है. वहां पर जनता की सेवा होती है या नहीं यह नहीं पता.

इसके अलावा दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक राजनीतिक पार्टी के गुंडों ने हर जगह कब्जा जमा लिया है. स्कूल की दीवार तक बनाने के लिए लोगों से चंदा मांगा जाता है. बंगाल में हिंसा चरम पर है. इसके साथ ही बंगाल में भ्रष्ट्राचर चरम पर हैं. पर आज बंगाल के लोग खुश हैं क्योंकि अब बंगाल में परिवर्तन होने जा रहा है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: नंदीग्राम में कौन जीतेगा चुनाव ? इस सीट पर ममता के चुनाव लड़ने से असंतुष्ट दिखे सुवेंदु के पिता शिशिर अधिकारी

बीजेपी और पीएम मोदी की तारीफ करते हुए दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि आज मैं एक ऐसे पार्टी में शामिल हुआ हूं, जहां जनता सर्वोपरि है. खेला होबे गाने पर दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि राजनीति में कोई खेल नहीं है.

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी का स्वागत करते हुए कि दिनेश त्रिवेदी जी अच्छे आदमी है पर वो गलत पार्टी में चले गये थे. दिनेश त्रिवेदी के राजनीतिक अनुभव का बीजेपी को मिलेगा. उन्होंने अपने विचार की लड़ाई लड़ते हुए सत्ता को दरकिनार करते हए राजनीतिक जीवन गुजारा है.

बताते चलें कि फरवरी महीने में ही बजट सत्र के दौरान राज्यसभा सांसद के पद से त्यागपत्र दे दिया था. उनके त्यागपत्र के बाद सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही थी. कयास लग रहे थे कि दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल होंगे. आखिरकार शनिवार को दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी का दामन थाम लिया. पिछले साल अप्रैल में उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण की थी. त्रिवेदी ने 1980 में कांग्रेस ज्वाइन किया था. 1990 में जनता दल का दामन थाम लिया था. 1998 में जब ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस का गठन की तो त्रिवेदी भी उनके साथ खड़े थे.

Also Read: Bengal Election 2021 :…तो दिलीप घोष हो सकते हैं बंगाल में बीजेपी का चेहरा? प्रभारी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें