19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Duare Sarkar Camp: TMC नेताओं और बिजली विभाग के बीच झड़प, फेंके गए कुर्सी-टेबल, जानें पूरा मामला

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लाक अंतर्गत विद बिहार ग्राम पंचायत के कृष्णापुर में भी दुआरे सरकार कैप में आयोजित किया गया. इस कैंप में मौजूद विद्युत विभाग के शिविर में पहुंचकर स्थानीय तृणमूल के पंचायत सदस्यों और तृणमूल के अंचल अध्यक्ष की विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मियों से झड़प हो गई.

पानागढ़, मुकेश तिवारी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद शनिवार को दुआरे सरकार कैंप समूचे राज्य भर में आयोजित किया गया है. इसी बीच पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लाक अंतर्गत विद बिहार ग्राम पंचायत के कृष्णापुर में भी दुआरे सरकार कैप में आयोजित किया गया. बताया जाता है कि इस कैंप में मौजूद विद्युत विभाग के शिविर में पहुंचकर स्थानीय तृणमूल के पंचायत सदस्यों और तृणमूल के अंचल अध्यक्ष की विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मियों से झड़प हो गई.

फाइल और टेबल को उलट कर फेंक दिया

झड़प के बाद आक्रोशित पंचायत सदस्यों और अंचल अध्यक्ष ने विद्युत विभाग के टेबल पर पड़े फाइल और टेबल को उलट कर फेंक दिया तथा कुर्सियों को फेंक दिया. वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को शिविर से चले जाने की धमकी भी दी. इसके बाद से उत्तेजना व तनाव की स्थिति कायम हो गई. समूचे कैंप में हड़कंप मच गया. दुआरे सरकार कैंप में पहुंचे आम आदमी दहशत में आ गए. तनाव और उत्तेजना बढ़ता देख तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद मलानदिघी पुलिस फांडी के अधिकारी मौके वारदात पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.

पांच माह बीत जाने के बाद भी बिजली सेवा नहीं मिली

घटना के संबंध में बताया जाता है कि विदबिहार के शिवपुर के रायडंगा क्षेत्र में दो परिवारों ने पिछले पांच माह पहले आवेदन किया था. लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी बिजली सेवा नहीं मिली. बिजली नहीं मिलने को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य स्वपन सूत्रधर व क्षेत्रीय अध्यक्ष काजल शेख को आक्रोश झेलना पड़ रहा था. शनिवार को दुआरे सरकार शिविर लगाया गया है. तमाम विभागों के साथ ही बिजली विभाग ने भी वहां कैंप लगाया है. कैंप लगते ही तृणमूल के नेता और पंचायत सदस्य गण मौके पर पहुंच गए और बिजली विभाग के कर्मचारी पर आक्रोशित हो गए.

Also Read: पश्चिम बंगाल : NIA की बड़ी कार्रवाई, विस्फोटक बरामद मामले में दो गिरफ्तार, बोकारो का है एक आरोपी

दस्तावेजों के साथ टेबल पलट दी गई

दस्तावेजों के साथ टेबल पलट दी गई है. क्षेत्र के दो बाहुबली तृणमूल नेताओं ने बिजली विभाग के कर्मियों को धमकी दी. उनके साथ बदसलूकी की गई. तृणमूल के नेताओं ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को धमकी दी कि जब तक पीड़ित परिवारों को बिजली बहाल नहीं होती तब तक बिजली विभाग के कर्मचारियों को दुआरे सरकार शिविर में बैठने नहीं दिया जाएगा. वहीं बिजली के लिए आवेदन करने वाले अजीत बागदी ने शिकायत की कि उन्होंने 5 माह पूर्व विद बिहार में दुआरे सरकार के शिविर में बिजली के लिए आवेदन किया था. पांच महीने बीत गए लेकिन घर में बिजली सेवा नहीं मिल पाई है.

बिजली दिलाने का आश्वासन दिया गया

दोबारा आवेदन करने को कहा गया और जल्द बिजली दिलाने का आश्वासन दिया गया. घटना को लेकर कांकसा ब्लॉक तृणमूल के उपाध्यक्ष हिरण्मय बनर्जी ने कहा कि दुआरे सरकार के शिविर में इस तरह की घटना पहले नहीं हुई थी, लेकिन विद बिहार में दुआरे सरकार के शिविर में क्या हुआ, इसकी वह जांच कर रहे हैं. इस मुद्दे पर विपक्ष ने सुर तेज कर दिया है. कांकसा ब्लॉक के भाजपा महासचिव भागीरथ घोष ने कहा कि आम लोगों को सेवाएं नहीं मिल रही हैं और तृणमूल के नेता और कर्मी अपने ही सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा दिखा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें