21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता: दुर्गा पूजा को लेकर दिशा निर्देश जारी, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी नहीं कर पाएंगे मोबाइल का इस्तेमाल

चतुर्थी से लेकर नवमी तक दोपहर 3:30 बजे से लगातार सड़कों और मंडपों में पुलिस तैनात रहेगी. कोलकाता के सभी नौ डिवीजन की विभिन्न सड़कों पर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मोबाइल पुलिस सहायक वैन होंगी

कोलकाता: दुर्गापूजा में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल को नियंत्रित करने के लिए कहा गया है. यहां तक कि इस बात पर भी सख्ती बरतने को कहा गया है कि पुलिसकर्मी कंधे पर अपना बैग लेकर ड्यूटी पर न दिखें. पिछले साल अक्टूबर में पूजा के बाद पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर सख्ती बरतने का आदेश दिया था. इस बार उन्होंने निर्देश दिया है कि पुलिसकर्मी पूजा ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग तब तक नहीं कर सकते, जब तक कि बहुत जरूरी न हो. इसे लेकर पुलिस आयुक्त विनीत गोयल सोमवार को लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों, प्रत्येक पुलिस स्टेशन और ट्रैफिक गार्ड के ओसी के साथ बैठक कर सकते हैं. वहां बैठक के दौरान अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया जायेगा. इस साल कम से कम 10,000 पुलिसकर्मी पूजा ड्यूटी के तहत सड़कों पर तैनात रहेंगे. साथ ही 10 हजार ””पूजा वाॅलंटियर्स भी सड़कों पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा होम गार्ड और सिविक वाॅलंटियर भी ड्यूटी संभालेंगे.

चतुर्थी से लेकर नवमी तक दोपहर 3:30 बजे से लगातार सड़कों और मंडपों में पुलिस तैनात रहेगी. पूजा के दौरान शहर की सड़कों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पिकेट तैनात रहेगी. सुरक्षा और निगरानी के लिए दो शिफ्ट में आठ-आठ एचआरएफएस सड़क पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम की 30 मोबाइल और अधिक पीसीआर गाड़ियां गश्त करेंगी. 13 क्विक रिस्पॉन्स टीमें कॉम्बैट फोर्स के साथ सड़क पर रहेंगी. कम से कम 12 स्थानों पर आपातकालीन स्थितियों में दमकलकर्मियों को ले जाने के लिए पीसीआर वैन तैयार रहेगी.

Also Read: कोलकाता के कार्यालय किराये में सालाना 10 प्रतिशत की वृद्धि , 2023 की तीसरी तिमाही, जारी हुई सर्वे रिपोर्ट

कोलकाता के सभी नौ डिवीजन की विभिन्न सड़कों पर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मोबाइल पुलिस सहायक वैन होंगी. प्रत्येक वैन के साथ एक पुलिस सिटी वॉच बाइक भी होगी. 14 जगहों पर एंबुलेंस और 15 जगहों पर ट्रॉमा केयर की तैनाती की जायेगी. ””बंधु कोलकाता”” वाहन सभी नौ डिवीजन में लापता बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों की तलाश करेंगे. शहर के 45 वॉच टावरों पर थाने और खुफिया विभाग के दो-दो पुलिसकर्मी रात में दूरबीन से नजर रखेंगे. 27 मेट्रो स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस तैनात की जायेगी. हर बड़ी पूजा पर एक ”पुलिस सहायक बूथ” होगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 40 महिला पुलिसकर्मी मध्य, उत्तर, दक्षिण और दक्षिण पूर्व कोलकाता में 20 महिला टीम ”वीनर्स” के स्कूटरों पर गश्त करेंगी. हर पूजा मंडप में सफेद पॉश पुलिसकर्मी छेड़खानी, पॉकेटमारी जैसी घटनाओं को रोकेंगे. पुलिस की सुविधा के लिए 12 मोबाइल टॉयलेट वैन सड़कों पर उपलब्ध रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें