पश्चिम बंगाल के सियालदह डिविजन ने दुर्गापूजा में रात को 18 अतिरिक्त लोकल ट्रेनें (LOcal Train) चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगी. पूर्व रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी है. पूरे से मिली जानकारी के अनुसार, ये ट्रेनें 19 की रात से 24 की रात तक चलेंगी. वहीं दूसरी ओर दुर्गोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा व सहायता के लिए कोलकाता पुलिस तत्पर है. महालया से ही चार हजार पुलिसकर्मियों को सड़कों पर तैनात कर दिया गया है. पंचमी से नवमी तक शिफ्ट के हिसाब से इनकी संख्या बढ़ाकर 14 हजार कर दी जायेगी. इसमें छह हजार पुलिसकर्मी ट्रैफिक विभाग के होंगे. चतुर्थी से 10 हजार पूजा वॉलंटियर को भी सड़कों पर उतारा जायेगा.
-
एक जोड़ी सियालदह – राणाघाट लोकल, (सियालदह से रात 12:40 बजे प्रस्थान और 11:45 बजे राणाघाट से प्रस्थान)
-
दो जोड़ी सियालदह – कल्याणी लोकल (सियालदह से रात 2:30 बजे प्रस्थान और 01:30 बजे जबकि कल्याणी से रात 12:10 बजे प्रस्थान और सुबह 3:00 बजे)
-
एक जोड़ी सियालदह – बनगांव लोकल (सियालदह से रात 1:20 बजे प्रस्थान और रात 11:55 बजे बनगांव से प्रस्थान)
-
एक जोड़ी सियालदह – डानकुनी लोकल (सियालदह से रात 11:30 बजे प्रस्थान और रात 12:25 बजे डानकुनी से प्रस्थान)
-
तीन जोड़ी सियालदह – बारुईपुर लोकल (सियालदह से शाम 3:20 बजे, रात 12:30 बजे, रात 2:20 बजे प्रस्थान और शाम 4:38 बजे, रात 1:25 बजे, सुबह 3:10 बजे बारुईपुर से प्रस्थान)
-
एक जोड़ी सियालदह – बजबज लोकल (सियालदह से रात 11:30 बजे प्रस्थान और रात 12:30 बजे बजबज से प्रस्थान)
Also Read: Bengal Weather Update : बंगाल की खाड़ी में बन रहा है चक्रवात, दुर्गापूजा के दौरान सप्तमी से बारिश की संभावना
दुर्गापूजा के मद्देनजर किसी भी अनहोनी को टालने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर आरपीएफ की चौकस रहेगी. हावड़ा हो या सियालदह, सभी स्टेशनों पर आरपीएफकर्मी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रहे हैं. स्टेशनों पर जहां अतिरिक्त आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों और सिपाहियों की तैनाती हुई है, वहीं सादे पोशाक में भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. यात्रियों के सहायतार्थ हावड़ा और सियालदह के साथ अन्य स्टेशनों पर भी हेल्प डेस्क खोला गया है.
Also Read: West Bengal : दुर्गापूजा के दौरान सीएम ने की सिविक वॉलंटियर व आशाकर्मियों के लिए बोनस की घोषणा