24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिनेमा हॉल के लिए राहत पैकेज जारी करेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी? EIMPA ने लिखी ये चिट्ठी

ईआइएमपीए ने ममता बनर्जी से ‘खस्ताहाल’ सिनेमा हॉल के लिए राहत पैकेज की घोषणा करने की अपील की है.

कोलकाताः पिछले एक साल से कोरोना की पाबंदियों के कारण एकल स्क्रीन सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स की बढ़ी मुश्किलों के बीच ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर एसोसिएशन (ईआइएमपीए) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ‘खस्ताहाल’ सिनेमा हॉल के लिए राहत पैकेज की घोषणा करने की अपील की है.

ईआइएमपीए ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर राज्य सरकार द्वारा महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना समर्थन देने का वादा करते हुए सिनेमा हॉल संचालकों की परेशानियों के बारे में अवगत कराया है. पत्र में कहा गया कि पिछले साल 17 मार्च से कुछ महीनों तक और इस साल एक मई से प्रदर्शन रद्द होने के कारण सिनेमा हॉल संचालकों के लिए अपने कर्मचारियों को वेतन दे पाना कठिन हो गया है.

ईआइएमपीए के पदाधिकारी रतन साहा ने कहा, ‘हमने सरकार से तीन साल का सॉफ्ट लोन (ब्याजमुक्त या कम दर पर कर्ज) भी मुहैया कराने का अनुरोध किया है.’ ईआइएमपीए ने एक पत्र में सिनेमा हॉल की स्क्रीन के अनुरूप बंदी के महीने के हिसाब से तीन साल के लिए दो लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक का ‘सॉफ्ट लोन’ मुहैया कराने का अनुरोध किया है.

Also Read: West Bengal Coronavirus Update: बंगाल में कोरोना से 58 की मौत, 22,691 एक्टिव केस

पत्र में दावा किया गया है कि एकल पर्दे (स्क्रीन) वाले सिनेमा हॉल के संचालन पर 15 लाख रुपये लागत के साथ इसके लिए कर्ज भुगतान पर एक साल की छूट दी जाये. वितरकों के शीर्ष संगठन ने कहा कि बंदी के दौरान बिजली शुल्क, किराया, बकाया और सिनेमा हॉल को पुन: चालू अवस्था में लाने के लिए वित्तीय मुआवजे की जरूरत है. इसके अलावा कर में भी छूट की मांग की गयी है.

ईआइएमपीए सूत्रों ने बताया कि एक मई को लगायी गयी पाबंदी के पहले 250 में से 120 एकल स्क्रीन सिनेमा हॉल चल रहे थे. इनके अलावा कुछ अस्थायी तौर और कुछ सिनेमा हॉल हमेशा के लिए बंद हो गये.

Also Read: Coronavirus In West Bengal : पश्चिम बंगाल में एक दिन में सर्वाधिक 53 कोरोना संक्रमितों की मौत, कोलकाता में 21 ने तोड़ा दम

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें