18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक भर्ती घोटाला : अभिषेक व सायोनी को फिर तलब करने की तैयारी में इडी

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती मामले में इडी की ओर से तिथि तय नहीं की गई है. तिथि तय होने के बाद ही अभिषेक को नोटिस भेजने की संभावना है.

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में आर्थिक लेनदेन के मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम जल्द तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी व युवा तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष सायोनी घोष को फिर से पूछताछ करने के लिए उन्हें समन भेज सकती है. इडी सूत्र बताते हैं कि इसकी तैयारी की जा रही है. ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि सायोनी घोष से सीबीआई भी पूछताछ कर सकती है.

सुप्रीम कोर्ट से अभिषेक से पूछताछ करने की इजाजत के बाद इडी की बढ़ी हलचल

गौरतलब है कि सोमवार को ही सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा दायर एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इडी अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर सकती है. इसके बाद से ही इडी की तरफ से पूछताछ के लिए नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. कब उन्हें बुलाया जाये, इस संबंध में तिथि तय होने के बाद ही अभिषेक को नोटिस भेजने की संभावना है. दूसरी तरफ, सायोनी घोष को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजे जाने की संभावना प्रबल हो गयी है.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव परिणाम पर बोले अभिषेक बनर्जी – लोकसभा चुनाव में जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी यह जीत
सायोनी की ओर से इडी दफ्तर भेजे गये कागजात से संबंधित सवालों के जवाब मांगेगी जांच एजेंसी

इडी अधिकारियों का कहना है कि अभिषेक बनर्जी व सायोनी घोष, दोनों ने पंचायत चुनाव के बाद किसी भी समय पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष उपलब्ध होने की बात थी. मंगलवार सुबह से ही पंचायत चुनाव के नतीजे आने लगे. संभवत: बुधवार तक मतगणना पूरी हो जायेगी. ऐसी स्थिति में इस सप्ताह के अंत तक दोनों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजे जाने की संभावना है. अधिकारियों का कहना है कि सायोनी घोष ने जो कागजात भेजे हैं, उससे संबंधित कई सवालों का जवाब जानना बाकी है. इस कारण सायोनी से जल्द पूछताछ करने की आवश्यकता है.

Also Read: दिल्ली के अधिकारियों को रिपोर्ट भेज तैयार होगी आगे की रणनीति, सायोनी के भेजे दस्तावेजों से संतुष्ट नहीं इडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें