23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कालीघाटेर काकू’ का वॉयस सैंपल की जांच करेगी इडी, सुजयकृष्ण की याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज

कालीघाटेर काकू की इन तीनों कंस्ट्रक्शन कंपनियों में मोटी रकम निवेश किये जाने की बात आ रही है सामने.कालीघाटेर काकू से पूछताछ के बाद सामने आयी जानकारी के आधार पर इडी ने एक साथ चलाया तलाशी अभियान

पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाइकोर्ट ने ‘कालीघाटेर काकू’ उर्फ ​​सुजयकृष्ण भद्र की याचिका को खारिज करते हुए उनके वॉयस सैंपल की जांच करने का आदेश दिया है. तीर्थंकर घोष की एकल पीठ ने गुरुवार को निचली अदालत के आदेश पर इडी को ‘कालीघाटेर काकू’ की वॉयस सैंपल के नमूने इकट्ठा करने का निर्देश दिया है. कोर्ट अब इडी की जांच में किसी प्रकार का दखल नहीं देगा. हाइकोर्ट के मुताबिक वह वॉयस सैंपल नमूनों के संग्रह पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाना चाहती है. हालांकि, इस सैंपल को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं, इस पर कोर्ट बाद में विचार करेगा.

विशेष परिस्थितियों में वॉयस सैंपल की हो सकती है जांच

गुरुवार को ‘कालीघाटेर काकू’ के वकील किशोर दत्त ने कहा कि इस तरह से वॉयस सैंपल के नमूनों के संग्रह और परीक्षण का आदेश नहीं दिया जा सकता है. यह कानूनी रूप से स्वीकार्य है या नहीं. निचली अदालत ने इडी को स्कूल भर्ती मामले में वॉयस सैंपल के नमूने इकट्ठा करने का निर्देश दिया था. गृह मंत्रालय विशेष परिस्थितियों में या सार्वजनिक सुरक्षा के हित में वॉयस सैंपल के नमूने एकत्र करने की अनुमति देता है.

Also Read: चिटफंड कंपनी के मालिक कौस्तव राय को बीती रात इडी ने किया अरेस्ट
तीन कंपनियों के ठिकानों पर इडी के छाप

 शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बुधवार को शहर में निर्माण से जुड़ी तीन कंपनियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. इडी की छापेमारी में कुछ दस्तावेज जब्त किये गये हैं. शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार सुजय कृष्ण भद्र उर्फ कालीघाटेर काकू से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर यह तलाशी अभियान चलाया गया.

Also Read: West Bengal Breaking News live : कालीघाटर काकू का वॉयस सैंपल की जांच करेगी इडी
कागजातों से जांच एजेंसी को मिलेगी मदद

केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कैमक स्ट्रीट, एजेसी बोस रोड और प्रिंस अनवर शाह रोड में छापेमारी की. एक साथ तीन दफ्तरों में तलाशी अभियान चलाया गया. करीब छह घंटे तक चली तलाशी में कई अहम कागजात जब्त किये गये हैं. छापेमारी में जब्त कागजातों से जांच एजेंसी को चार्जशीट पेश करने में मदद मिलेगी.

Also Read: हाइकोर्ट में इडी ने किया दावा : प्राथमिक शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार में 350 करोड़ रुपये का हुआ लेन-देन
कालीघाटेर काकू की कंपनी से इन तीनों कंस्ट्रक्शन कंपनियों में मोटी रकम निवेश किये जाने की बात आ रही है सामने

इडी सूत्र बताते हैं कि कालीघाटेर काकू से पूछताछ में जो जानकारी मिली है, उससे पता चला है कि उनकी कंपनी से बड़ी राशि इन तीन कंपनियों में निवेश की गयी थी. शक है कि शिक्षक भर्ती घोटाले से मिली अवैध राशि को गिरफ्तार सुजयकृष्ण भद्र उर्फ कालीघाटेर काकू ने इन कंपनियों में भेजकर कालेधन को सफेद करने की कोशिश की

Also Read: शिक्षक भर्ती मामले में अभिषेक बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सीबीआई और इडी की जांच रहेगी जारी
कालीघाटेर काकू से पूछताछ के बाद सामने आयी जानकारी के आधार पर इडी ने एक साथ चलाया तलाशी अभियान

. गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती घोटाले में कालीघाटेर काकू के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी को पहले ही कई जानकारी मिल चुकी है. फिलहाल सुजयकृष्ण भद्र एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है. मंगलवार रात उन्हें ऑब्जर्वेशन वार्ड से कार्डियोलॉजी विभाग में शिफ्ट किया गया. वह कार्डियोलॉजी विभाग के आइसीयू में बेड नंबर नौ पर चिकित्साधीन हैं. सूत्रों के मुताबिक, जांच अधिकारी काले धन को सफेद करने के लिए हवाला से संबंध के मुद्दे पर भी गौर कर रहे हैं. कथित तौर पर लगभग 100 बैंक खाते इडी की जांच के दायरे में हैं. केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को संदेह है कि उन खातों के जरिये मोटी रकम की अवैध तरीके से हेराफेरी की गयी है.इ

Also Read: इडी कार्यालय की जगह पंचायत चुनाव का प्रचार करने बर्दवान पहुंची सायोनी घोष, पत्र भेज कर इडी काे दी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें