22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में मिठाइयों पर भी चढ़ा चुनाव का रंग, दुकानों तक पहुंची भाजपा-तृणमूल की राजनीतिक लड़ाई

Vote Sweets, Bengal Election 2021: बंगाल में राजनीतिक दलों के साथ-साथ मिठाइयों पर भी चुनावी रंग चढ़ चुका है. कोलकाता से लेकर अन्य जिलों तक यह ट्रेंड देखा जा रहा है. इन मिठाइयों पर पार्टियों के चुनाव चिह्न से लेकर ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी तक की तस्वीरें बन रही हैं. मिठाइयों पर ‘खेला होबे’ से लेकर ‘जय श्रीराम’ तक लिखे जा रहे हैं.

कोलकाता : बंगाल में राजनीतिक दलों के साथ-साथ मिठाइयों पर भी चुनावी रंग चढ़ चुका है. कोलकाता से लेकर अन्य जिलों तक यह ट्रेंड देखा जा रहा है. इन मिठाइयों पर पार्टियों के चुनाव चिह्न से लेकर ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी तक की तस्वीरें बन रही हैं. मिठाइयों पर ‘खेला होबे’ से लेकर ‘जय श्रीराम’ तक लिखे जा रहे हैं.

सिटी ऑफ जॉय कोलकाता में तो ‘खेला होबे’ और ‘जय श्री राम’ मिठाई जायका बन चुका है. इनकी मांग सबसे अधिक है. मिठाई बेचने वाले कहते हैं कि चुनाव में जीत किसी पार्टी की हो, मिठाइयां लोगों को अलग तरीके से जागरूक करती हैं. उत्तर व दक्षिण कोलकाता की दुकानों में अलग-अलग दलों के चुनाव चिह्न वाली मिठाइयां बिक रही हैं.

कोलकाता के बलराम मल्लिक के मालिक सुदीप मल्लिक ने बताया कि वह हर वर्ष चुनाव में चुनावी मुद्दों पर मिठाइयां बनाते रहे हैं. इस बार खेला होबे मिठाई लोगों को काफी पसंद आ रहा है. श्री मल्लिक ने बताया कि पहले चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद आमतौर ऐसी मिठाइयों की डिमांड होती थी, लेकिन इस बार चुनाव से पहले ही ‘वोट मिठाइयों’ की गिफ्टिंग शुरू हो गयी है.

Also Read: चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के DGP वीरेंद्र हटाये गये, नीरज नयन पांडेय बने पुलिस प्रमुख, EC ने मुख्य सचिव को दिया यह आदेश

श्री मल्लिक ने बताया कि उन्हें वोट मिठाई के लिए थोक में ऑर्डर मिलते हैं. वे इस बार बहुत-सी नयी योजनाएं बना रहे हैं. उनकी योजना ऐसी है, जिसमें आम खरीदारों की रुचि ज्यादा हो. वहीं, अन्य मिठाई विक्रेता ललित गुप्ता ने बताया कि मार्केट में इन मिठाइयों के क्रेज को देखते हुए उन्होंने में भी अपनी दुकान के लिए ऐसे मिठाईयों के थोक में ऑडर दिये हैं.

Undefined
बंगाल में मिठाइयों पर भी चढ़ा चुनाव का रंग, दुकानों तक पहुंची भाजपा-तृणमूल की राजनीतिक लड़ाई 4

पूर्वी बर्दवान जिला में आकर्षक नारे लगाकर व गीतों से चुनाव प्रचार हो रहा है, तो ऐसी मिठाइयां, जिस पर जोड़ा फूल व कमल फूल बने हैं, की भी खूब चर्चा हो रही है. बर्दवान में बीसी रोड स्थित मिठाई दुकान नेताजी कन्फेक्शनरी में पहले से तृणमूल का जोड़ा फूल व भाजपा के कमल की मिठाइयां खूब बिक रही हैं. दोनों ही मिठाइयों का स्वाद अलग-अलग है. नेताजी मिष्ठान्न भंडार के प्रमुख सौमेन दास ने कहा कि वे इस चुनाव मुख्य मुकाबला तृणमूल व भाजपा में है. इसलिए दोनों ही दलों के चुनाव चिन्ह की मिठाई बना कर बेच रहे हैं.

Also Read: Bengal Chunav 2021: PM मोदी को किसी ने चाय बेचते नहीं देखा, CM ममता बनर्जी को चाय पिलाते देख लीजिए, VIDEO

वे कहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस के चुनाव चिह्न को रबड़ी के साथ जोड़ा फूल बनाया गया है. इसकी कीमत 10 रुपये प्रति पीस है. कमल फूल को शुद्ध नलिन गुड़ के साथ बनाया है. यह प्रति पीस 15 रुपये में बिक रहा है. उन्होंने कहा कि लोग रुचि लेकर इन मिठाईयों को खरीद रहे हैं. बिक्री काफी अच्छी है.

Also Read: ममता बनर्जी के लिए कितना मुश्किल होने वाला है जंगलमहल? सिंगूर और नंदीग्राम पर लौटा TMC का फोकस

उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में भी दक्षिण बंगाल की तरह ही मिठाइयों पर चुनावी रंग चढ़ा है. शहर की मिठाई दुकानों में विभिन्न राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न वाली मिठाइयां बिक रही हैं. एक मिठाई विक्रेता ने बताया कि राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न वाली मिठाइयां लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.

Undefined
बंगाल में मिठाइयों पर भी चढ़ा चुनाव का रंग, दुकानों तक पहुंची भाजपा-तृणमूल की राजनीतिक लड़ाई 5
दुकानों में राजनीतिक भेदभाव नहीं- तृणमूल

उनकी दुकान में भाजपा, कांग्रेस, माकपा, तृणमूल समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों के चुनाव चिह्न वाली मिठाइयां उपलब्ध हैं. तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुंतल राय ने कहा कि बिना राजनीतिक मतभेद के दुकानदार सभी पार्टियों के चुनाव चिह्न वाली मिठाइयां बनाकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो रहे हैं. इसका स्वागत किया जाना चाहिए.

Also Read: Bengal Election 2021: नंदीग्राम से CM ममता बनर्जी उम्मीदवार, TMC ने एक्टर, क्रिकेटर और डॉक्टर को भी दिया टिकट
Undefined
बंगाल में मिठाइयों पर भी चढ़ा चुनाव का रंग, दुकानों तक पहुंची भाजपा-तृणमूल की राजनीतिक लड़ाई 6
रचनात्मक सोच और कला का अद्भुत नमूना – भाजपा

भाजपा महासचिव राजू साहा ने कहा कि यह बंगाल की अद्भुत कला है. मिठाई से भी चुनाव प्रचार किया जा सकता है, इससे यह साबित हो गया. वे कहते हैं कि बंगाल के लोग रचनात्मक सोच के होते हैं. कला उनकी रग-रग में बसा होता है. कला और रचनात्मक सोच का यह अद्भुत नमूना है. हर चुनाव में ऐसा होता रहा है. देश के किसी और कोने में ये सोच नहीं दिखती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें