राज्य सरकार ने ईद से पहले अपने कर्मचारियों को बोनस का तोहफा दिया है. सोमवार को राज्य के पर्यावरण मंत्री मानस रंजन भूइंया ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकारी कर्मचारियों के एड हॉक बोनस को 4800 रुपये से बढ़ा कर 5300 रुपये कर दिया गया है. जिन सरकारी कर्मचारियों का वेतन 39,000 रुपये से कम है, उन्हें यह बोनस मिलेगा.
गौरतलब है कि पहले जिन कर्मचारियों का वेतन 37000 रुपये था, उनको यह लाभ मिलता था. लेकिन इस राशि को बढ़ा कर अब 39000 रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने पूजा के लिए अग्रिम राशि में भी बढ़ोतरी की है. मंत्री ने कहा कि जिन कर्मचारियों का वेतन 39 हजार से 49 हजार के बीच है, वह उत्सव के लिए 16 हजार रुपये अग्रिम ले सकते हैं. पहले यह राशि 14 हजार रुपये थी.
राज्य सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए एडहॉक बोनस में भी वृद्धि की है. उन्होंने कहा कि पेंशनधारी कर्मचारियों को इस बार 2900 रुपये बतौर बोनस दिया जायेगा, जो पिछले वर्ष 2700 रुपये था. उन्होंने कहा कि इससे पहले जिन सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन 33 हजार रुपये थी, उनको यह लाभ मिलता था. लेकिन अब 32 हजार रुपये पेंशन पाने वाले सेवानिवृत कर्मचारी भी इसके पात्र होंगे.
Also Read: राष्ट्र गौरव के लिए मर मिटने की भावना रही है बंगाल की पहचान: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
मुस्लिम समुदाय के कर्मचारियों को यह बोनस ईद से पहले मिलेगा. बाकी का भुगतान दुर्गापूजा से पहले किया जायेगा. नबान्न की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुसलमानों के अलावा अन्य सरकारी कर्मचारियों को पूजा के पहले एडहॉक बोनस मिल सकता है. यह बोनस उन्हें भी दिया जायेगा जो संविदा कर्मचारी हैं.