28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाइडलाइंस के बीच ‘कैमरा, लाइट, साउंड एंड एक्शन’, बंगाल में फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग ऑन

Bengal Film Industry News: पश्चिम बंगाल में कोरोना संकट के बीच कई तरह की रियायतों के साथ ही पाबंदियां भी बरकरार हैं. अब, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू गाइडलाइंस के बीच पश्चिम बंगाल में भी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो गई है. शूटिंग शुरू करने की अनुमति पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले ही दिया था और कोरोना गाइडलाइंस के पालन की सख्त हिदायत दी थी. सरकार के आदेश के बाद बंगाल में शूटिंग की शुरुआत हुई है.

Bengal Film Industry News: पश्चिम बंगाल में कोरोना संकट के बीच कई तरह की रियायतों के साथ ही पाबंदियां भी बरकरार हैं. अब, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू गाइडलाइंस के बीच पश्चिम बंगाल में भी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो गई है. शूटिंग शुरू करने की अनुमति पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले ही दिया था और कोरोना गाइडलाइंस के पालन की सख्त हिदायत दी थी. सरकार के आदेश के बाद बंगाल में शूटिंग की शुरुआत हुई है.

Also Read: खुशी, उम्मीद और प्यार के बीच एक्ट्रेस नुसरत जहां, Instagram पोस्ट में लिख डाली दिल की बात…

वेस्ट बंगाल मोशन पिक्चर्स आर्टिस्ट्स फोरम के मुताबिक शहर के टॉलीगंज क्षेत्र के सभी चार स्टूडियो में शूटिंग शुरू हुई है. इसके अलावा शहर के गरिया, जोका और कमलगाजी इलाकों में स्थित स्टूडियो के अलावा पुराने टेक्नीशियन स्टूडियो और एनटीवन में भी शूटिंग शुरू हो चुकी है. शूटिंग के दौरान गाइडलाइंस लागू है. 50 से अधिक लोगों को मौजूद होने का आदेश नहीं है.

फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियंस एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया के अध्यक्ष स्वरूप बिस्वास का कहना है कि अब तक कोरोना संकट के कारण फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दो हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इससे बाद सरकार का भी आदेश आया है. सरकार के आदेश के बाद कोरोना गाइडलाइंस को शूटिंग लोकेशन्स पर सख्ती से लागू किया गया है. शूटिंग के दौरान किसी को भी कोरोना के संक्रमण को हल्के में नहीं लेने की हिदायत दी गई है.

Also Read: सुनील मंडल की घर वापसी पर ब्रेक, TMC ने सांसद के पार्टी में आने की संभावना से किया इनकार

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कोरोना वैक्सीन लेने वालों को शूटिंग में शामिल होने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा शूटिंग लोकेशन्स पर सैनेटाइज से जुड़े कामों को सही तरीके से करने को कहा गया है. कोरोना संकट को देखते हुए बंगाल चुनाव रिजल्ट के बाद लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया था. इसके बाद फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग भी रोक दी गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें