18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल की पूर्व डिप्टी मेयर ने नर्स से वैक्सीन छीनकर महिला को लगाया, अग्निमित्रा और बाबुल सुप्रियो ने पूछे तीखे सवाल

आसनसोल की पूर्वी डिप्टी मेयर ने नर्स से वैक्सीन छीनकर महिला को लगाया, अग्निमित्रा और बाबुल सुप्रियो बोले- लोगों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देव की ओर से कई फर्जी वैक्सीनेशन कैंप लगाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक नया मामला सामने आ गया है. ताजा मामले में बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की एक नेता ने एक महिला को वैक्सीन लगाया है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल नेता के इस व्यवहार पर सवाल खड़े किये हैं. भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष और पूर्वी बर्दवान जिला के आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने इसका वीडियो जारी करते हुए सवाल पूछा कि क्या वह ऐसा करने के लिए अधिकृत हैं?

अग्निमित्रा पाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर शनिवार को एक वीडियो जारी किया. इसमें आसनसोल नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर तबस्सुम आरा एक वैक्सीनेशन कैंप में गयीं थीं. एक महिला वैक्सीन लगवाने के लिए बैठी थी. नर्स जैसे ही वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हुई, तबस्सुम आरा ने उसके हाथ के सिरिंज एक तरह से छीन ली.

Also Read: फर्जी वैक्सीन कांड के गुनहगारों को बचा रही तृणमूल कांग्रेस, दिलीप घोष का आरोप

इसके बाद आसनसोल नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर और तृणमूल कांग्रेस की नेता तबस्सुम आरा ने महिला की बांह पर वैक्सीन की सुई चुभो दी. तबस्सुम ने सुई के साथ रुई हाथ में रखना तक उचित नहीं समझा. वैक्सीन लगायी और सटाक से सुई निकाल ली. नर्स ने उन्हें रुई दी, तब उन्होंने उसकी बांह पर रखा.

इस वीडियो को जारी करते हुए अग्निमित्रा पाल ने लिखा है कि तृणमूल कांग्रेस लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है. एक ऐसा व्यक्ति, जिसका मेडिकल क्षेत्र से कोई लेना-देना नहीं है, डॉक्टर और नर्स के होते हुए लोगों को वैक्सीन लगा रहा है.

बाबुल सुप्रियो ने तबस्सुम आरा पर कसा तंज

वहीं, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट करके कहा है कि ऐसा लगता है कि तृणमूल कांग्रेस सरकार का अपने प्रशासकों पर नियंत्रण नहीं रह गया है. तृणमूल कांग्रेस की तबस्सुम आरा ने खुद से लोगों को वैक्सीन लगाकर उनकी जिंदगी को खतरे में डाला है. क्या उनकी राजनीति उन्हें इस मामले में गंभीर सजा से बचायेगा?

Also Read: वैक्सीनेशन के लिए जारी हुआ बंगाल सरकार का एसओपी, फिरहाद बोले- जहां-तहां न लें वैक्सीन

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें