कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के चौथे चरण में कुल 373 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 47 फीसदी ही ग्रेजुएट (स्नातक) हैं. 50 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है. 5 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो डिप्लोमाधारी हैं. 2 उम्मीदवार असाक्षर हैं, तो 6 ने अपनी योग्यता साक्षर घोषित की है. वेस्ट बंगाल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में यह यह जानकारी दी है.
चौथे चरण के लिए हलफनामा दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के विश्लेषण से पता चला है कि बंगाल में 11 उम्मीदवार 5वीं पास हैं, तो 52 ने कहा है कि वे 8वीं पास हैं. 10वीं पास उम्मीदवारों की संख्या 54 है, तो 12वीं तक पढ़े 69 लोग चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. सबसे ज्यादा 95 ग्रेजुएट उम्मीदवार हैं. 28 ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं, तो 46 पोस्ट ग्रेजुएट भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. 4 के पास डॉक्टरेट की डिग्री है और 5 डिप्लोमाधारी हैं.
उम्मीदवारों के आयु पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि 234 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं. सबसे ज्यादा 116 उम्मीदवारों की आयु 41 से 50 वर्ष के बीच है. 36 उम्मीदवारों की उम्र 25 से 30 वर्ष है, तो 82 की 31 से 40 वर्ष. 77 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो 60 वर्ष से कम के हैं. यानी उनकी उम्र 51 से 60 के बीच है.
Also Read: Bengal Chunav 2021: इस मामले में भाजपा से 2 गुणा आगे है ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस
उम्र के 60 साल का पड़ाव पार कर चुके 61 लोग इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 48 की उम्र 61 से 70 के बीच है, जबकि 12 की उम्र 71 से 80 के बीच. सिर्फ एक उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं, जिनकी उम्र 81 वर्ष से अधिक है.
चुनाव के मैदान में इस बार 50 महिलाएं भी ताल ठोंकेंगी. इस चरण में सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवार हैं. हालांकि, प्रतिशत के आधार पर देखें, तो यह अभी भी बहुत कम है. महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने की बात वर्षों से हो रही है, लेकिन बंगाल में चौथे चरण के चुनाव में सिर्फ 13.4 फीसदी महिलाएं मैदान में हैं. कुल 373 उम्मीदवारों में 322 पुरुष उम्मीदवार ही हैं.
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अपनी संपत्ति के साथ-साथ अपने पैन कार्ड का विवरण भी देना होता है. चौथे चरण के चुनाव में 355 उम्मीदवारों ने पैन का विवरण दिया है. 17 ने इसका विवरण नहीं दिया है. इस तरह कुल 95.4 फीसदी लोगों ने बताया है कि उनके पास पैन कार्ड है, जबकि 4.6 फीसदी ने कहा है कि वे पैन कार्डधारक नहीं हैं.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में पांच जिलों की 44 सीटों पर विधानसभा के चुनाव कराये जा रहे हैं. जिन जिलों में चुनाव होने जा रहे हैं उनमें हावड़ा की 9, दक्षिण 24 परगना की 11, हुगली की 10, उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर की 5 और कूचबिहार की 9 विधानसभा सीटों पर 10 अप्रैल को मतदान होगा.
उम्मीदवारों के आयु पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि 234 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं. सबसे ज्यादा 116 उम्मीदवारों की आयु 41 से 50 वर्ष के बीच है. 36 उम्मीदवारों की उम्र 25 से 30 वर्ष है, तो 82 की 31 से 40 वर्ष. 77 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो 60 वर्ष से कम के हैं. यानी उनकी उम्र 51 से 60 के बीच है.
उम्र के 60 साल का पड़ाव पार कर चुके 61 लोग इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 48 की उम्र 61 से 70 के बीच है, जबकि 12 की उम्र 71 से 80 के बीच. सिर्फ एक उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं, जिनकी उम्र 81 वर्ष से अधिक है.
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी.
हावड़ा की 9 सीटें, विधानसभा क्रम संख्या और नाम
-
184 – डोमजूर
-
169 – बाली
-
170 – हावड़ा उत्तर
-
171 – हावड़ा मध्य
-
172 – शिवपुर
-
173 – हावड़ा दक्षिण
-
174 – संकराईल (एससी)
-
175 – पांचला
-
176 – उलुबेड़िया पूर्व
दक्षिण 24 परगना की 11 सीटें, विधानसभा क्रम संख्या और नाम
-
147 – सोनारपुर दक्षिण
-
148 – भांगड़
-
149 – कसबा
-
150 – जादवपुर
-
151 – सोनारपुर उत्तर
-
152 – टालीगंज
-
153 – बेहला पूर्व
-
154 – बेहला पश्चिम
-
155 – महेशतला
-
156 – बजबज
-
157 – मटियाबुर्ज
हुगली की 10 सीटें, विधानसभा क्रम संख्या और नाम
-
185 – उत्तरपाड़ा
-
186 – श्रीरामपुर
-
187 – चांपदानी
-
188 – सिंगूर
-
189 – चंदननगर
-
190 – चुंचुड़ा
-
191 – बालागढ़ (एससी)
-
192 – पांडुआ
-
193 – सप्तग्राम
-
194 – चंडीतला
अलीपुरदुआर जिला की 5 सीटें, विधानसभा क्रम संख्या और नाम
-
10 – कुमारग्राम (एसटी)
-
11- कालचीनी (एसटी)
-
12 – अलीपुरदुआर
-
13 – फालाकाटा (एसटी)
-
14 – मदारीहाट (एसटी)
कूचबिहार की 9 सीटें, विधानसभा क्रम संख्या और नाम
-
1- मेकलीगंज (एससी)
-
2 – माथाभांगा (एससी)
-
3 – कूचबिहार उत्तर (एससी)
-
4 – कूचबिहार दक्षिण
-
5 – सीतलकुची (एससी)
-
6 – सिताई (एससी)
-
7 – दीनहाटा
-
8 – नटबाड़ी
-
9 – तूफानगंज
Posted By : Mithilesh Jha