23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम में नदी से मिल रहा सोना ! खोज में नदी में उमड़ पड़े है ग्रामीण, जानें पूरा मामला

इस घटना की सूचना गांव में फैलते ही भारी संख्या में लोग इस नदी के किनारे सोना खोजने में जुट गए है. हालांकि कई अन्य ग्रामीणों को भी आज सोने के टुकड़े मिले है. सोना मिलने की घटना के बाद इलाके भर में यह बात आग की तरह फैल गई है.

मुकेश तिवारी, बीरभूम. बीरभूम जिले के बासलोई नदी में सोना मिल रहा है! इस खबर के बाद पारकांदी गांव के लोग अपना भाग्य बदलने के लिए नदी में सोने की खोज में निकल पड़े. बता दें कि बीरभूम जिले के मुरारई थाना में इस दृश्य को देखकर हर कोई चकित है. बच्चे से लेकर बूढ़े, महिला से लेकर पुरुष सभी अपने परिवार के साथ इस नदी में सोने की तलाश में रात दिन एक करते हुए जुट गए है.

नदी के किनारे बालू से सोने की खोज में सैकड़ों ग्रामीण जुट गए

बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल ही में कुछ ग्रामीणों को यहां से सोना मिला था, उसके बाद से ही उक्त नदी से और नदी के किनारे बालू से सोने की खोज में सैकड़ों ग्रामीण जुट गए है. ग्रामीणों को सोना तलाशते यहां देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले एक व्यक्ति ने बालू खनन के दौरान कुछ सोने के टुकड़े मिलने का दावा किया था.

अन्य ग्रामीणों को भी आज सोने के टुकड़े मिले

ऐसे में इस घटना की सूचना गांव में फैलते ही भारी संख्या में लोग इस नदी के किनारे सोना खोजने में जुट गए है. हालांकि कई अन्य ग्रामीणों को भी आज सोने के टुकड़े मिले है. सोना मिलने की घटना के बाद इलाके भर में यह बात आग की तरह फैल गई है. लोग अपने परिवार के साथ नदी किनारे सोना ढूंढने में जुट गए है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : अंकिता और मिठू की दोस्ती बन रही मिसाल, स्कूल में साथ पढ़ाई करती है यह मैना पक्षी

बटन के आकार का सोना

बटन के आकार का सोना लोगों को मिला है. इस घटना की सूचना रामपुरहाट महकमा शासक को दी गई है. प्रशासन द्वारा उक्त नदी में सोना मिलने की घटना को लेकर कार्यवाही कर जांच पड़ताल का आश्वासन दिया गया है. आज दो महिलाओं को सोने के बटन मिले है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें