17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवर्नर की शीतलकुची यात्रा पर सरकार और राजभवन में तनातनी, ममता बनर्जी की मनाही के बावजूद कूचबिहार जाने पर अड़े धनखड़

Bengal Governor Sitalkuchi Visit: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ गुरुवार को कूचबिहार की यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ शीतलकुची, माथाभंगा, सिताई और दिनहाटा में हुई हिंसा का जायजा लेंगे. राज्यपाल की कूचबिहार यात्रा पर सियासी घमासान तेज हो गया है. राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने आर-पार की लड़ाई का एलान कर डाला है. ममता बनर्जी ने बुधवार की देर शाम राजभवन को लिखी चिट्ठी में राज्यपाल की प्रस्तावित यात्रा रोकने की मांग की. राज्यपाल ने सीएम ममता बनर्जी का आग्रह ठुकराकर अपनी यात्रा किसी भी सूरत में नहीं टालने का एलान किया है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ गुरुवार को कूचबिहार की यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ शीतलकुची, माथाभंगा, सिताई और दिनहाटा में हुई हिंसा का जायजा लेंगे. उनकी कूचबिहार यात्रा पर सियासी घमासान तेज हो गया है. सीएम ममता बनर्जी ने आर-पार की लड़ाई का एलान कर डाला है. ममता बनर्जी ने बुधवार की देर शाम राजभवन को लिखी चिट्ठी में राज्यपाल की प्रस्तावित यात्रा रोकने की मांग की. राज्यपाल ने सीएम ममता बनर्जी का आग्रह को ठुकराकर अपनी यात्रा किसी भी सूरत में नहीं टालने का एलान किया है.

Also Read: राज्यपाल जगदीप धनखड़ का शीतलकुची दौरा कल, रिजल्ट के बाद जारी हिंसा का लेंगे जायजा
13 को बंगाल और 14 मई को असम का दौरा

राज्यपाल जगदीप धनखड़ 13 मई को शीतलकुची और कूच बिहार के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. इसके अगले दिन (14 मई को) असम के रनपगली और श्रीरामपुर कैंप में रहने वाले पश्चिम बंगाल के लोगों से मुलाकात करेंगे. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने खुद ट्वीट से यात्रा की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि वो बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. वो माथाभांगा और सिताई भी जाएंगे. वहां भी हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.

राज्यपाल की यात्रा का ममता ने किया विरोध

राज्यपाल की प्रस्तावित यात्रा का सीएम ममता बनर्जी ने विरोध किया है. राज्यपाल को लिखे पत्र में सीएम ममता बनर्जी ने कहा है राज्यपाल के सचिव जिलों का दौरा राज्य सरकार के आदेश के बाद निश्चित करते हैं. राज्यपाल के दौरे को जिला और राज्य सरकार के अधिकारियों के परामर्श से अंतिम रूप दिया जाता है. ममता बनर्जी ने जिक्र किया उन्हें सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि वो 13 मई को जिलों का दौरा कर रहे हैं. यह एक लंबी परंपरा का उल्लंघन है. वो आशा करती हैं कि राज्यपाल महोदय लंबे समय से चले आ रहे प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.


राज्यपाल को सीएम ममता बनर्जी की सलाह

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पूर्व की चिट्ठियों का जिक्र करते हुए लिखा है कि वो (राज्यपाल जगदीप धनखड़) सीएम और राज्य मंत्रिमंडल की अवहेलना करते हुए सीधे अधिकारियों से बात करना बंद करें. आप नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. आप सीधे अधिकारियों के साथ बात कर रहे हैं. उनसे किसी भी मुद्दे पर रिपोर्ट तलब कर रहे हैं. वो आग्रह करती हैं कि कृपया इस तरह से बर्ताव से खुद को अलग रखें. वो इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव को भी निर्देश दे रही हैं.

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1392493657031274498
Also Read: ममता की मोदी को सलाह, चिट्ठी में लिखा- वैक्सीन बनाने के लिए बंगाल जमीन देने को तैयार, जल्द लें फैसला
चौथे फेज की वोटिंग के दौरान शीतलकुची में फायरिंग

बंगाल चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान 10 अप्रैल को कूचबिहार जिले के शीतलकुची में फायरिंग की घटना हुई थी. इसमें चार लोगों की मौत के बाद सियासी घमासान मच गया था. राज्य सरकार ने मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी को दिया था. सरकार ने फायरिंग में मृतकों के आश्रितों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की बात भी कही थी. फायरिंग की घटना के बाद ममता बनर्जी का एक ऑडियो टेप वायरल हुआ था. जिसमें वो पार्टी के कैंडिडेट पार्थ प्रतिम राय को मारे गए लोगों के शवों के साथ जुलूस निकालने का निर्देश देती सुनी गई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें