20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल जगदीप धनखड़ का सरकार पर हमला, कहा – ओछी राजनीति कर रहीं ममता, मीडिया को धमकाना बंद करें

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर छुद्र राजनीति करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि मीडिया को डराना धमकाना बंद करें.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर छुद्र राजनीति करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि मीडिया को डराना धमकाना बंद करें. दरअसल एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों को आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि खबरें चलाकर राज्य को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: कोटा में फंसी बंगाल की छात्रा की आपबीती : लॉकडाउन में खाने के पड़ गये थे लाले, अब लौटने की बात सुन मिला सुकून

इसे लेकर गुरुवार को राज्यपाल ने तीन ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि आज संकट के समय में भी ममता बनर्जी छुद्र राजनीति कर रही हैं. आज जरूरत है कि सभी पक्षों को एकजुट होकर कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए तालमेल बैठायें. विपक्ष की गिद्ध से तुलना कर रही हैं. आज जब पूरा देश इस गंभीर संकट का मुकाबला कर रहा है तब मुख्यमंत्री को छुद्र राजनीति को दूर रहना चाहिए.

अपने दूसरे ट्वीट में राज्यपाल ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से मीडिया को नियंत्रित करने और डराने धमकाने की कोशिश कर रही है मुख्यमंत्री. मीडिया को डर में क्यों रखा जाएगा? आखिर एक सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं होना चाहिए. मीडिया लोकतंत्र का रीढ़ होता है. स्वतंत्र मीडिया आवश्यक तत्व है और इस तरह मीडिया कर्मियों को दबाव में रखना ठीक नहीं. जेम्स मैडिसन ने कहा था कि एक लोकप्रिय सरकार बिना किसी लोकप्रिय जानकारी या जानकारी प्राप्त करने के संसाधन के बिना एक त्रासदी होती है. मिस्र, लीबिया, ट्यूनीशिया में लंबे समय तक शासन करने वाले तानाशाह को 2011 में बाहर करने में मीडिया की भूमिका बड़ी रही है. क्या यही खबर है कि आप कुछ छिपाना चाहती हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें